Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

WazirX के बाद दूसरे Cryptocurrency भी DGGI की रडार पर, जीएसटी अधिकारियों ने मारे छापे

गुड्स एंड सर्विस टैक्स इंटेलिजेंस महानिदेशालय ने क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज वज़ीरएक्स यहां छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम देने के बाद देश भर में प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी सर्विस प्रोवाइडर्स के दफ्तरों पर छापे मारे हैं

04:49 PM Jan 01, 2022 IST | Desk Team

गुड्स एंड सर्विस टैक्स इंटेलिजेंस महानिदेशालय ने क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज वज़ीरएक्स यहां छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम देने के बाद देश भर में प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी सर्विस प्रोवाइडर्स के दफ्तरों पर छापे मारे हैं

गुड्स एंड सर्विस टैक्स इंटेलिजेंस महानिदेशालय ने क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज वज़ीरएक्स  यहां छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम देने के बाद देश भर में प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी सर्विस प्रोवाइडर्स के दफ्तरों पर छापे मारे हैं। यह छापे जीएसटी इंटेलिजेंस अधिकारियों की अगुवाई में मारे गए हैं।  मीड़िया रिपोर्टस के अनुसार डीजीजीआई ने बड़े पैमाने पर कर चोरी का पता लगाया है। इससे पहले DGGI के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया था कि विभाग ने करों से बचने के लिए क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज वज़ीरएक्स पर 49.20 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
Advertisement
बड़े पैमाने पर कर चोरी का अनुमान
रिपोर्ट की मानें तो अनुमान है कि वजीरएक्स की तरह ही और भी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों ने बड़े पैमाने पर कर चोरी की है। सूत्रों के मुताबिक जीएसटी इंटेलिजेंस के अधिकारियों की ओर से क्रिप्टोकरेंसी के लेन-देन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले कई क्रिप्टो एक्सचेंज कार्यालयों पर सर्च के दौरान जीएसटी अधिकारियों कर चोरी का पता लगाया है। हालांकि, इस संबंध में अभी आधिकारिक रूप से पूरा विवरण साझा नहीं किया गया है। 
वजीरएक्स पर हुई थी ये कार्रवाई
जीएसटी के मुंबई ईस्ट कमिश्नरेट के अनुसार, क्रिप्टोकरेंसी का लेन-देन का काम करने वाले देश के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स की ओर से लंबे समय से जीएसटी की चोरी की जा रही थी। इस करोड़ों की कर चोरी का खुलासा करते अधिकारियों ने एक्सचेंज पर ब्याज और पेनाल्टी लगाने के बाद अब 49 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना वसूल किया है। गौरतलब है कि क्रिप्टो एक्सचेंज की ओर से की जा रही इस कर चोरी का खुलासा विभाग ने गुरुवार 30 दिसंबर 2021 को किया। जीएसटी कमिश्नरेट के द्वारा आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक वजीरएक्स ने 40.5 करोड़ की जीएसटी चोरी की थी। इस मामले में उससे पेनाल्टी और ब्याज के तौर पर 49.2 करोड़ रुपये की रकम वसूल की गई है।
24 घंटे खुले रहते हैं क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज
देश में बिटक्वाइन अन्य क्रिप्टो करेंसी को खरीदना और बेचना काफी आसान है। सबसे खास बात यह है कि खरीदारी के ये सभी क्रिप्टो एक्सचेंज चौबीसों घंटे खुले रहते हैं। इनके जरिए क्रिप्टो करेंसी को खरीदने और बेचने की प्रक्रिया भी काफी आसान है। रुपये में क्रिप्टो ट्रेडिंग और निवेश करने के लिए आपको किसी एक एक्सचेंज पर पंजीकरण करना होता है। इसके लिए एक्सचेंज की साइट पर साइनअप करने के बाद अपनी केवायसी प्रक्रिया को पूरा कर  वॉलेट में पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं और फिर इन डिजिटल मुद्राओं की खरीदारी की जा सकती है।
क्या है क्रिप्टोकरेंसी
क्रिप्टोकरेंसी  एन्क्रिप्शन के जरिए सुरक्षित रहने वाली एक डिजिटल करेंसी है। क्रिप्टोकरेंसी को डिसेंट्रलाइज्ड टेक्नॉलजी, ब्लॉकचेन, के जरिए मेंटेन किया जाता है। इसमें किया जाने वाला पेमेंट इन्टरनेट का उपयोग करके कुछ वॉलेट के रूप में किया जाता हैं। यह करेंसी हमें दिखाई नई देती हैं, इसलिए यह कैशलेस भुगतान का सबसे एडवांस्ड वर्जन है, जो डिजिटल फॉर्म में होता है।
Advertisement
Next Article