Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स से जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स ने रचा IPL में इतिहास, ऐसा करने वाली पहली टीम बनी

RCB ने घर से बाहर लगातार छठी जीत दर्ज की

05:24 AM Apr 28, 2025 IST | Darshna Khudania

RCB ने घर से बाहर लगातार छठी जीत दर्ज की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 46वें मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की। विराट कोहली और क्रुणाल पंड्या की 119 रनों की साझेदारी ने टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। यह जीत RCB की घर से बाहर लगातार छठी जीत थी, जिससे वे लीग के इतिहास में ऐसा करने वाली पहली टीम बन गए।

रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के 46वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बेहतरीन जीत हासिल की। मेज़बान टीम ने RCB के सामने 163 तक लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए बेंगलुरु ने शुरुआत में लगातार तीन विकेट गँवा दिए थे। सबसे पहले जैकब बेथेल आउट हुए, इसके बाद देवदत्त पडिक्कल और कप्तान रजत पाटीदार लगातार आउट हए। शुरुआत में ही तीन विकेट गंवाने के बाद RCB मुश्किल में दिख रही थी लेकिन, विराट कोहली और क्रुणाल पंड्या ने चौथी विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की और टीम को लक्ष्य हासिल करने में मदद की। ऐसा करके रॉयल चैलेंजर्स ने आईपीएल 2025 में घर से बाहर अपनी लगातार छठी जीत दर्ज की, और लीग के इतिहास में ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई।

Advertisement

इस सीजन RCB को अपने घरेलु मैदान पर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्हें वह चार में से सिर्फ एक मैच में जीत मिली है, लेकिन घर से बाहर फ्रेंचाइजी पूरी तरह अपराजित रही है। दिल्ली के खिलाफ 6 विकेट की जीत RCB की लगातार छठी जीत थी, जिसके परिणामस्वरूप वो अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गए।

मैच की बात करें तो क्रुणाल पंड्या ने 47 गेंदों में 73 रनों की नाबाद पारी खेली जिसकी बदौलत RCB को बेहतरीन जीत मिली। जब RCB का स्कोर 26-3 था तो ऐसा लग रहा था की मेहमान टीम के हाथ से ये मैच छूट सकता है, लेकिन कोहली और क्रुणाल की साझेदारी ने टीम को जीत दिलाई। टिम डेविड ने पांच गेंदों पर नाबाद 19 रन बनाकर दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 9 गेंद शेष रहते हुए जीत सुनिश्चित की।

कोहली ने प्लेयर ऑफ द मैच के बारे में कहा, “पंड्या वो प्रभाव छोड़ सकते हैं और हम बस इस टूर्नामेंट में बल्ले से भी उनके आने का इंतज़ार कर रहे थे।” 

बता दे, क्रुणाल पंड्या ने मैच में अपनी स्पिन गेंदबाज़ी से भी अच्छा प्रदर्शन किया और 28 रन देकर एक विकेट लिया। वही विराट कोहली ने 47 गेंदों में 51 बनाये। क्रुणाल पंड्या की पारी में पांच चौके और चार छक्के शामिल थे। ये बेंगलुरु की लगातार छठी जीत थी। 

RCB की जीत के बाद विराट कोहली ने कंटारा सेलिब्रेशन से उड़ाया केएल राहुल का मजाक

Advertisement
Next Article