W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कोरोना की जंग जीतने के पश्चात जिला प्रशासन द्वारा खटकडक़लां में शहीदों का सज़दा

पंजाब के बंगा स्थित खटकडक़लां में शहीदे-आजम स. भगत सिंह के स्मारक पर डिप्टी कमीश्रर बबूलानी और जिला पुलिस प्रमुख अलका मीना समेत समस्त प्रशासन द्वारा अपने जिले में कोरोना वायरस के 18 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद शहीदों को आज सजदा किया गया और स्मारक पर फूल-मालाएं भेंट की।

12:36 AM Apr 24, 2020 IST | Shera Rajput

पंजाब के बंगा स्थित खटकडक़लां में शहीदे-आजम स. भगत सिंह के स्मारक पर डिप्टी कमीश्रर बबूलानी और जिला पुलिस प्रमुख अलका मीना समेत समस्त प्रशासन द्वारा अपने जिले में कोरोना वायरस के 18 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद शहीदों को आज सजदा किया गया और स्मारक पर फूल-मालाएं भेंट की।

कोरोना की जंग जीतने के पश्चात जिला प्रशासन द्वारा खटकडक़लां में शहीदों का सज़दा
लुधियाना-नवाशहर : पंजाब के बंगा स्थित खटकडक़लां में शहीदे-आजम स. भगत सिंह के स्मारक पर डिप्टी कमीश्रर बबूलानी और जिला पुलिस प्रमुख अलका मीना समेत समस्त प्रशासन द्वारा अपने जिले में कोरोना वायरस के 18 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद शहीदों को आज सजदा किया गया और स्मारक पर फूल-मालाएं भेंट की। 
इस अवसर पर गौतम जैन एसडीएम बंगा, सतबीर सिंह पल्ली चेयरमैन जिला योजना बोर्ड और दीपक सिंह समेत नवनीत सिंह माहल डीएसपी बंगा व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। डिप्टी कमीश्रर विनय बबूलानी ने कहा कि जिला शहीद भगत सिंह नगर के गांव पठलावा में कोरोना वायरस के डेढ़ दर्जन मरीज आज पुन: नेगेटिव पाएं गए और यह सभी लोगों के सहयोग से ही संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि आज 18 कोरोना वायरस के मरीज भी स्वस्थ होकर गांव भेजे जा चुके है। 
स्मरण रहे कि कोरोना को हराने वाला पंजाब का पहला जिला बना है नवाशहर। नवाशहर में 17 मरीजों की रिपोर्ट कल ही आ चुकी थी जबकि एक की रिपोर्ट आनी बाकी थी और आज उस रिपोर्ट में भी नेगेटिव आया है। 
नवाशहर कोरोना का पहले गढ़ बन चुका था। यहां कोरोना की शुरूआत पठलावा के कीर्तन रागी बलदेव सिंह से हुई थी और बलदेव सिंह की मोत 18 मार्च को हुई थी जबकि प्रशासन द्वारा की गई जांच के दौरान 23 व्यक्ति बलदेव सिंह से सक्रमित हुए थे लेकिन प्रशाासन के सख्त कदमों के चलते यह जिला आज कोरोना मुकत हुआ है।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×