Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा ने मैदान पर का दिया यह काम

NULL

04:15 PM Mar 19, 2018 IST | Desk Team

NULL

क्रिकेट एक जेंटलमेन गेम है। क्रिकेट में यही उम्मीद लगाई जाती है कि खिलाड़ी अपनी खेलभावना को ऊपर रखें और अपना दिल बड़ा दिखाएं। इस बात को श्रीलंका में हुई निदाहास सीरीज में फिर से एक बार देखने को मिली है।

Advertisement

 

बांग्लादेश की टीम ने अपनी नासमझी और फुहड़पन्न के चलते पिछले मैच में अपनी भद्द पिटवा चुकी थी। आपको बता दें कि बांग्लादेश की टीम का नागिन डांस कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में था उसके चलते बांग्लादेश टीम पिछले मैच में अपने ही नागिन डांस के फेर में फंस गई।

जब संडे यानी 18 मार्च को इंडिया और बांग्लादेश दोनों ही टीम फाइनल मैच खेलने के लिए मैदान में उतरे थे। यह मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में हुआ था औैर यह मैदान भारतीय सपोर्ट से भरा हुआ था।

मैदान में हर कोई बांग्लादेश टीम को हारते हुए देखने की कामना कर रहे थे। पूरे स्टेडियम में इंडिया जीतेगा, इंडिया जीतेगा की धुन घूम रही थी और श्रीलंकाई फैन्स इस लय को और भी बढ़ा रहे थे।

इस मैच के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने जिस चमत्कारिक तरीके से मैच को जिताया उसे पूरा स्टेडियम ही गूंज उठा।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की बात करते हैं उस कदम पर जब पूरे श्रीलंका का दिल जीत लिया। रोहित शर्मा ने मैच जीतने के बाद पूरी टीम के साथ पूरे ग्राउंड का चक्कर काटा।

रोहित शर्मा के हाथ में भारत का तिरंगा नहीं बल्कि श्रीलंका का नेशनल फ्लेग था। रोहित ने श्रीलंका के क्राउड को अपने तरिके से अभिवादन किया। रोहित शर्मा की इस बात की सबने ही तारीफ की।

यह पल अपने आप में ही काफी दुर्लभ था जब किसी टीम का कप्तान दूसरे मुल्क के झंडे को मैदान में लेकर चक्कर लगा रहा हो।

इस क्रिकेट के दीवाने देश में बांग्लादेश की तरफ से जो भी गलतियां हुई थीं उससे भी रोहित शर्मा का इस तरह से झंडा लेकर अभिवादन करना एक खास हो गया है। आने वाली कई पीढिय़ों को खेलभावना को ऊपर रखने के लिए इस तस्वीर के जरिए ये नसीहत दी जाएगी।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Advertisement
Next Article