अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया ने कुछ ऐसे मनाया जश्न
NULL
राहुल द्रविड़ के चेलों ने अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देकर खिताब अपनी झोली में डाल लिया। यह तीसरा मौका रहा, जब भारत ने जूनियर विश्व कप जीता है।
टीम इंडिया ने अपने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप-2018 की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया को हराकर की थी और उसे ही मात देकर चैंपियन बनी। सबसे ज्यादा अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने की बात करें, तो भारत ने चार बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम कर ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले तक भारत-ऑस्ट्रेलिया 3-3 बार चैंपियन बनने का रिकॉर्ड रखते थे।
टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर मनजोत कालरा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में शतक जड़कर अपनी क्लास दिखाई है।
उन्होंने उन्मुक्त चंद वाला कारनामा दोहराया है, जिन्होंने 2012 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 111 रनों की पारी खेली थी। कालरा ने शानदार 101 रन बनाए।
देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ