जियो स्पीड में फिर अव्वल
NULL
12:24 AM Dec 30, 2017 IST | Desk Team
नई दिल्ली : रिलायंस जियो ने 4जी डाउनलोड स्पीड के मामले में अक्तूबर महीने में भी शीर्ष स्थान हासिल किया है। यह लगातार 10वां तहीना है जब कंपनी ने सबसे तेज डाउनलोड स्पीड दी है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के ताजा आंकड़े के अनुसार, अक्तूबर में जियो की औसम 4जी डाउनलोड स्पीड 21.8 एमबीपीएस रही। यह लगातार दूसरा ऐसा महीना है जब जियो ने 21 एमबीपीएस से अधिक स्पीड दी है। वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गयी है।
वोडाफोन इंडिया अक्तूबर में 9.9 एमबीपीएस की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड के साथ दूसरे, भारती एयरटेल 9.3 एमबीपीएस के साथ तीसरे तथा आइडिया 8.1 एमबीपीएस की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड के साथ चौथे स्थान पर रही।
देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ
Advertisement
Advertisement