Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अग्निपथ योजना देश के नवजवानों को अग्नि में झोंकने की योजना: डॉ. कन्हैया कुमार

अग्निपथ योजना वो खतरनाक योजना है जिसकी आड़ में सेना में स्थाई भर्तियां बंद की जा रही हैं। ये देश के नौजवानों के साथ बड़ा धोखा है।

07:45 PM Jun 26, 2022 IST | Desk Team

अग्निपथ योजना वो खतरनाक योजना है जिसकी आड़ में सेना में स्थाई भर्तियां बंद की जा रही हैं। ये देश के नौजवानों के साथ बड़ा धोखा है।

पटना, (पंजाब केसरी) :  अग्निपथ योजना वो खतरनाक योजना है जिसकी आड़ में सेना में स्थाई भर्तियां बंद की जा रही हैं। ये देश के नौजवानों  के साथ बड़ा धोखा है। मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर करने के लिए तैयार देश की युवा पीढ़ी को अपमानित किया जा रहा है। मोदी सरकार चुपके-चुपके देश की सुरक्षा को ठेके पर देने की तैयारी कर रही है। ये बातें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ कन्हैया कुमार ने कहीं।  
Advertisement
अग्निवीरों को भाजपा कार्यालयों में नौकरी देने जैसा वक्तव्य अपमानित करने वाला – कन्हैया कुमार कांग्रेस नेता
बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में डॉ कन्हैया कुमार मोदी सरकार पर जमकर बरसे। कन्हैया कुमार ने कहा कि भाजपा के लोग कह रहे हैं कि अग्निवीरों को भाजपा कार्यालयों में चौकीदार की चौकरी दी जाएगी। ये वक्तव्य राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत नवजवानों को अपमानित करने वाला है। कन्हैया कुमार ने प्रधानमंत्री के प्रेस कॉनफ्रेंस नहीं करने पर भी सवाल उठाए। 
राजनीतिक सवाल खड़ा होता हैं तो पीएम मोदी सेना को आगे खड़ा कर देते हैं 
कन्हैया कुमार ने कहा कि जब भी कोई बड़ा राजनैतिक सवाल खड़ा होता है मोदी सरकार सेना को आगे कर देती है। अग्निपथ योजना की घोषणा सरकार ने की और विरोध हुआ तो तीनों सेनाओं के प्रमुखों को मीडिया के सामने भेज दिया गया। 
 पीएम मोदी नो रैंक नो पेंशन ओनली टेंशन स्कीम वाली योजना लेकर आए हैं  
कन्हैया कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वन रैंक वन पेंशन स्कीम वाले वादे की याद दिलाते हुए कहा कि अब मोदी नो रैंक नो पेंशन ओनली टेंशन स्कीम लेकर आए हैं। लाखों नजवान और उनके परिवार वाले टेंशन में हैं। कन्हैया कुमार ने ये भी कहा कि देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत ने सेना में रिटारमेंट की उम्र ब़ढ़ाने के लिए सरकार को चिट्ठियां लिखीं थीं। सरकार ने उनकी एक ना सुनी और अब तो उल्टा स्थाई भर्तियां ही बंद कर दी गईं। 
अग्निवीर योजना में चार साल का कार्यकाल साजिश का हिस्सा 
जो अग्निपथ योजना लाई गई उसके लिए चार साल की कार्यकाल भी साजिश का हिस्सा है। इसमें शामिल लोगों को ग्रेच्युटी समेत कई अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा।  इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि देश के नवजवानों की ताकत को चंद पूंजिपतियों का ग़ुलाम बनाया जा रहा है। अग्निवीर योजना देशभक्ति की भावना के साथ मजाक है। इसी के साथ उन्होंने सोमवार को विधानसभावार इस योजना के विरोध में आयोजित शांतिपूर्ण सत्याग्रह में ज्यादा से ज्यादा लोगों के शामिल होने की अपील की।  इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, प्रवक्ता जया मिश्रा, असित नाथ तिवारी, कुमार आशीष और ज्ञान रंजन मौजूद थे। 
Advertisement
Next Article