Agra Flood Alert: बाढ़ में डूबा ताजमहल!, उफान पर नदी, 40 नाले मार रहे बैक
Agra Flood Alert: देशभर में भारी बारिश, बादल फटना और हथनीकुंड बैराज से पानी छोड़ने के बाद कई राज्यों में बाढ़ आ गई है। बता दें कि उत्तरप्रदेश के आगरा में भी कई इलाके पानी में डूब गए है। यमुना का पानी ताजमहल तक पहुंच गया है और लगातार हथनी कुंड बैराज से पानी छोड़ने और अब नालों के बैक मारने की वजह से ताजमहल के आसपास बाढ़ की स्थिति बनी हुई है।
Taj Mahal Flooded
आगरा में भारी बारिश, बैराजों से पानी छोड़ने के बाद अब नाले भी बैक मारने लगे है जिससे ताजमहल के आसपास पानी भर गया है। बताया जा रहा है कि ताजमहल की पीछे की दीवार तक पानी भर गया है। साथ ही पीछे 12 कमरे भी बाढ़ की चपेट में आ गए है और ताजमहल के व्यू प्वाइंट तक पानी भर गया है।
Agra Flood Alert
बैराजों से पानी छोड़ने के बाद यमुना नदी उफान पर है। जिससे पानी ताजमहल तक पहुंच गया है। बता दें कि आगरा के पोइया में स्थित श्मशान घाट और ताजगंज पानी में डूब गया और आसपास के कई इलाकों में पानी भर गया है। बताया जा रहा है कि अभी कुछ दिनों तक यमुना नदी उफान पर रहेगी। वहीं मंटोला नाला बैक मार रहा है जिसे आगरा किला की खाई में भी बाढ़ का पानी भर गया है।
3 बैराज का पानी
आगरा में लगातार भारी बाऱिश हो रही है साथ ही तीन बैराज का पानी भी लगातार छोड़ा जा रहा है। बता दें कि हथिनी कुंड बैराज, मथुरा-गोकुल के बैराज और ओखरा बैराज का पानी छोड़ा जा रहा है, साथ ही आगरा में लगभग 40 नाले बैक मार रहे है जिससे जल निकासी की समस्या सामने आने लगी है और कई निचले इलाकों में और सड़कों में पानी घुसने लगा है।