Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'5000 लो और चुपचाप...', बीच सड़क पर लड़की को किडनैप कर कार में बैठाने लगा स्कूल टीचर, Video Viral

01:01 PM Sep 22, 2025 IST | Shivangi Shandilya
Agra Kidnapping News Today

Agra Kidnapping News Today: उत्तर प्रदेश के आगरा में सड़क पर अपहरण की एक घटना सामने आई है। कुछ बदमाशों ने सरेआम एक लड़की से छेड़छाड़ की कोशिश की और फिर उसका अपहरण करने की योजना बनाई। इसपर लड़की ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। लेकिन हमलावर मौके से फरार हो गए। यह पूरी घटना कारगिल के पास मूनलाइट रेस्टोरेंट के सामने की बताई जा रही है। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Agra News Today: कैसे हुई ये घटना?

Advertisement

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी युवक ने पीड़ित लड़की का हाथ पकड़ रखा है। इस दौरान लड़की आपना हाथ छुड़वाने की जिद्द कर रही है। आरोपी लगातार पीड़िता को अपनी गाड़ी में बैठाने की कोशिश कर रहा है। इतना ही नहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी ने पीड़िता पर बंदूक भी तान दी है।

पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी एक्टिवा खड़ी कर पास के दूकान से पानी लेने गई थी। तभी वहां खड़ी कार में दो लोग बैठे हुए थे, दोनों अंकल जैसे दिख रहे थे। उन्होंने आवाज दी कि '5 हजार, 5 हजार लेगी' जब उसने दोबारा अनसुना किया तो उनमें से एक बोला- 'तेरे से ही बोल रहा हूं.'

Girl Kidnapped on Street: लड़की बोली-क्या है अंकल, बोलो?

लड़की ने जब पूछा कि क्या है अंकल? तो आरोपी उसके पास आ गया. उन्होंने शराब पी रखी थी। इतने में ही लड़की डरते हुए थोड़ा पीछे हट गई। इसपर आरोपियों ने लड़की को कहा, 5 हजार लेगी? इस पर लड़की जोर-जोर से चिल्लाने लगी तो आरोपी ने उसका हाथ पकड़ लिया और अपनी गाड़ी में बैठाने की कोशिश करने लगा।

Agra Kidnapping News Today: घटना का वीडियो वायरल

पीड़िता ने आगे कहा कि उस दौरान आरोपी ने पिस्तौल निकालकर तान दी और धमकाते हुए बोला-गाड़ी में बैठ नहीं तो गोली मार दूंगा। मौके पर लोगों ने लड़की को आरोपियों से बचा लिया। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर थाने में मामला दर्ज कर ली है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया है। आरोपी का नाम श्यामवीर सिंह है। वह मथुरा के बलदेव में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। पुलिस ने श्यामवीर सिंह को गिरफ्तार कर उसकी रिवॉल्वर और कार जब्त कर ली है। पुलिस उसका लाइसेंस रद्द करने की भी कार्रवाई करेगी। घटना से आसपास में हड़कंप मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें- यहां लड़कियां पहनती रहीं लाल साड़ी, उधर ChatGPT ने इस लड़की की लगा दी लॉटरी, ऐसे जीते 1.3 करोड़

ChatGPT Lottery News Viral: आजकल सोशल मीडिया आप जहां देखेंगे आपको लाल साड़ी में खूबसूरत महिलाएं नजर आएंगी। चैट जीपीटी और जैमिनी से खुद की सुंदर-सुंदर फोटोज बनाकर सभी इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पोस्ट कर रहे हैं। यहां सभी लोग केवल ट्रेंड फॉलो करने में लगे हैं लेकिन वर्जीनिया की एक लड़की चैटजीपीटी की मदद से करोड़पति बन गई है। भारत में जैमिनी और चैटजीपीटी सिर्फ लोगों की फोटोज बना रहे हैं, लेकिन कैरी नाम की लड़की ने एआई की मदद से 1.32 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। चलिए जानते हैं चैट जीपीटी कैसे किसी की लॉटरी लगाता है।

Virginia Women News: चैटजीपीटी ने बनाया करोड़पति

वर्जीनिया में रहने वाली कैरी एडवर्ड्स ने अपना दिमाग और चैटजीपीटी की इंटेलिजेंस से 150,000 डॉलर यानी 1.32 करोड़ रुपए कमा लिए। कैरी ने बताया कि उन्होंने मज़ाक में ChatGPT से कहा, “मुझसे बात करो… क्या तुम मुझे नंबर दे सकते हो?” उसने ChatGPT से लॉटरी नंबर चुनने को कहा, जिसने उसके चार नंबरों और पावरबॉल नंबर का सही मिलान किया। रिपोर्ट के अनुसार, कैरी ने $1 पावर प्ले सुविधा को चुना, जिससे उनकी मूल जीत $50,000 से तीन गुना बढ़कर ₹1.32 करोड़ हो गई।

Advertisement
Next Article