Agra: अर्धनग्न अवस्था में संदूक के अंदर मिला शादीशुदा महिला का आशिक, पकड़े जानें पर हुई पिटाई
आगरा: संदूक में छिपा मिला प्रेमी, घरवालों ने की जमकर पिटाई
आगरा में एक शादीशुदा महिला का प्रेमी संदूक में अर्धनग्न अवस्था में मिला। घरवालों ने उसे पकड़कर डंडों से पिटाई की और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और एफआईआर दर्ज की।
आजकल सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए, कुछ पता नहीं। आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। अगर आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आप ने भी कई सारी अजीबोगरीब वायरल वीडियो जरुर देखा होगा। हाल में जो वीडियो वायरल हो रही वो उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से है, जहां पर देर रात अपनी प्रेमिका से मिलने आया एक प्रेमी उसके घरवालों से छिपने के लिए संदूक में छुप जाता है। हैरानी तो इस बात की है कि उसकी प्रेमिका शादीशुदा होती है। दरअसल, जब घरवालों को कमरे से कुछ आवाज आती सुनाई देती है तो वे कमरे की तलाशी लेते हैं। घरवालों को जैसे ही उसके संदूक में छिपे होने की भनक लगती है, वे संदूक खोलकर शख्स की जमकर पिटाई करने लगते हैं। इस पूरी घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
डंडे से हुई प्रेमी की जबरदस्त धुलाई
प्यार में लोगों को क्या-क्या नहीं करना पड़ता ये बात इस वीडियो ने सबको समझा दी है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक शक्स संदूक में अर्ध नग्न अवस्था में पाया गया है। लोग उसके हाथों को रस्सी से बांध देते हैं, फिर डंडे से उसकी जमकर पिटाई करने लगते हैं। युवक हाथों में एक बैग लेकर बचने की कोशिश भी करता है लेकिन लोग उसपर लगातार डंडे बरसाते है। इस बीच वे युवक के साथ गालीगलौच भी करते हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
Source: @ProfSudhaanshu (x)
वायरल वीडियो को @ProfSudhaanshu नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते समय इस पूरे मामले की जानकारी भी बताई गई है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। युवक को पीटने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। साथ ही उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।