टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

चीनी मिल मालिकों और मुख्यमंत्री के मध्य हुआ समझौता

पंजाब के दोआबा और मालवा के मध्य सतलुज दरिया के पार बसे फगवाड़ा के नैशनल हाईवे को जाम करके बैठे गन्ना उत्पादकों ने पंजाब सरकार द्वारा दिए

07:10 PM Dec 06, 2018 IST | Desk Team

पंजाब के दोआबा और मालवा के मध्य सतलुज दरिया के पार बसे फगवाड़ा के नैशनल हाईवे को जाम करके बैठे गन्ना उत्पादकों ने पंजाब सरकार द्वारा दिए

लुधियाना-फगवाड़ा : पंजाब के दोआबा और मालवा के मध्य सतलुज दरिया के पार बसे फगवाड़ा के नैशनल हाईवे को जाम करके बैठे गन्ना उत्पादकों ने पंजाब सरकार द्वारा दिए गए आश्वासनों के बाद आज धरना खत्म करने का ऐलान कर दिया है।

Advertisement

भारतीय किसान यूनियन दोआबा के प्रधान मंजीत सिंह राय ने बताया कि सरकार द्वारा आज विशेष बैठक के उपरांत भरोसा दिया गया है कि 15 जनवरी तक गन्ने का समस्त बाकाया अदा कर दिया जाएंगा और गन्ने की नई अदायगी भी साथ-साथ शुरू हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि इसी भरोसे के चलते आज पिछले 24 घंटों के दौरान चल रहा नैशनल हाईवे पर लगा धरना खत्म कर दिया गया है। हालांकि दूसरी तरफ कुछ संगठनों ने धरना ना उठाने की चेतावनी दी है।

निरंकारी भवन धमाका मामला : आतंकी अवतार सिंह और विक्रम सिंह 6 दिन के पुलिस रिमांड पर

जानकारी के मुताबिक पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर गन्ना किसानों के आंदोलन ने जब उग्र रूप धारण कर लिया तो मुख्यमंत्री और चीनी मिल मालिक एसो. की आज चंडीगढ़ में एक अहम बैठक हुई, जिसमें निजी शुगर मिलों द्वारा तुरंत गन्ने की खरीद शुरू करने का फैसला किया गया है।

मिटिंग में यह भी फैसला हुआ कि चालू सीजन के दौरान किसानों का गन्ना 310 रूपए प्रति क्विंटल खरीदा जाएंगा। शूगर मिले किसानों का गन्ना 285 रूपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदेंगी जबकि 25 रूपए क्विंटल पंजाब सरकार द्वारा दिया जांएगा। पिछले वर्ष के बाकायों में से 67 करोड़ रूपए पंजाब सरकार देंगी। जबकि बाकी मिलों द्वारा चीनी बेचकर किया जाएंगा।

सूत्रों के मुताबिक फगवाड़ा में चल रहे हाईवे जाम को अभी तक खोला नहीं गया और गन्ना उत्पादन चालू वर्ष दौरान गन्ने की कीमत के बारे में तुरंत अदा करने की मांग कर रहे है। अपने गन्ना के बकाये के लिए किसान चीनी मिलों के समक्ष धरना देेने के बाद सडक़ों पर उतर आए थे। हजारों किसान फगवाड़ा- जालंधर नेशनल हाईवे पर डेरा डाल दिया था। इस कारण बुधवार को भी हाइवे पर यातायात पूरी तरह ठप रहा। किसानों ने मंगलवार की पूरी रात हाइवे पर गुजारी और अब भी बिस्तर लगाकर डटे हुए थे।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Next Article