For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रदर्शन के कारण आईएमएफ से समझौता सितंबर तक टला : रानिल विक्रमसिंघे

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने शनिवार को कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में हुए विरोध-प्रदर्शनों के कारण दिवालिया राष्ट्र को आर्थिक संकट से बाहर निकालने में मदद करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ किए जाने वाले समझौते को सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है।

11:27 PM Jul 30, 2022 IST | Shera Rajput

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने शनिवार को कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में हुए विरोध-प्रदर्शनों के कारण दिवालिया राष्ट्र को आर्थिक संकट से बाहर निकालने में मदद करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ किए जाने वाले समझौते को सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है।

प्रदर्शन के कारण आईएमएफ से समझौता सितंबर तक टला   रानिल विक्रमसिंघे
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने शनिवार को कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में हुए विरोध-प्रदर्शनों के कारण दिवालिया राष्ट्र को आर्थिक संकट से बाहर निकालने में मदद करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ किए जाने वाले समझौते को सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है।
Advertisement
गत 20 जुलाई को संसद द्वारा राष्ट्रपति चुने जाने के बाद दिए गए अपने पहले संबोधन में विक्रमसिंघे ने कहा कि भले ही उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में अगस्त की शुरुआत तक एक समझौते पर पहुंचने का लक्ष्य रखा था, लेकिन अब इसे एक महीने आगे खिसका दिया गया है।
विक्रमसिंघे को अपने पूर्ववर्ती गोटबाया राजपक्षे के पांच साल के शेष कार्यकाल को पूरा करने के लिए राष्ट्रपति चुना गया है। राजपक्षे श्रीलंका को अभूतपूर्व आर्थिक संकट में धकेलने के आरोपों को लेकर अपने खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शनों के बीच देश छोड़कर सिंगापुर चले गए थे।
विक्रमसिंघे ने कहा कि आईएमएफ के साथ राहत पैकेज पर बातचीत उन घटनाओं के बाद से आगे नहीं बढ़ी है।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×