Saiyaara के लिए अहान-अनीत नहीं,ये थे मेकर्स की पहली पसंद – जानिए क्यों नहीं बन पाई बात!
बॉलीवुड फिल्म Saiyaara इस समय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। यह फिल्म न सिर्फ कमाई के मामले में बड़ी हिट बन चुकी है बल्कि इसने दो नए चेहरों — अहान पांडे और अनीत पड्डा — को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए ये दोनों स्टार्स पहली पसंद नहीं थे? जी हां, इस फिल्म के लिए सबसे पहले संपर्क किया गया था बॉलीवुड के चर्चित रियल लाइफ कपल को।
अब सवाल यह है कि अगर कोई और पहली पसंद था, तो फिर आखिरकार बात क्यों नहीं बनी? आइए जानते हैं इस दिलचस्प कहानी के पीछे की पूरी सच्चाई।

कौन थे Saiyaara के लिए पहले चॉइस?
बॉलीवुड रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहित सूरी की फिल्म Saiyaara के लिए सबसे पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को कास्ट करने की योजना बनाई गई थी। ‘शेरशाह’ फिल्म में दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। उस फिल्म की सफलता और रियल लाइफ में कपल बन जाने के बाद, मेकर्स को लगा कि ‘Saiyaara के रोमांटिक प्लॉट के लिए ये जोड़ी परफेक्ट होगी।
कहा जा रहा है कि प्रोड्यूसर्स ने दोनों कलाकारों से संपर्क भी किया, लेकिन कुछ कारणों से यह बातचीत आगे नहीं बढ़ पाई। बताया गया कि सिद्धार्थ और कियारा अपने-अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी थे और तारीखों की टकराव के कारण ‘सैयारा’ को समय नहीं दे पा रहे थे।

मोहित सूरी ने क्यों बदली कास्टिंग?
फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह पहले सेलेब्रिटी स्टार्स के साथ काम करने का सोच रहे थे। लेकिन इस सोच में बदलाव लाया प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा का हस्तक्षेप। मोहित सूरी के अनुसार, आदित्य चोपड़ा ने कहा, “यह कहानी दो नए और युवा चेहरों की है। इसे ऐसे कलाकार चाहिए जो किरदारों के साथ एकदम फ्रेश लगें।”
मोहित सूरी ने यह भी बताया कि जब उन्होंने आदित्य चोपड़ा से पूछा कि आज के बॉक्स ऑफिस माहौल में इतना रिस्क कौन लेगा, तो आदित्य ने कहा – “मैं!” बस यहीं से ‘सैयारा’ के लिए नया रास्ता खुला और अहान पांडे और अनीत पड्डा को फाइनल कर लिया गया।

क्यों सही साबित हुआ ये फैसला?
मेकर्स का यह रिस्क अब सही साबित हो गया है। फिल्म Saiyaara ने न केवल नए चेहरों को स्टार बना दिया, बल्कि दर्शकों को एक ताजगी भरी जोड़ी भी दी। अहान पांडे और अनीत पड्डा की फ्रेश केमिस्ट्री और इमोशनल परफॉर्मेंस ने फिल्म को अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया है।
इतना ही नहीं, ‘सैयारा’ का म्यूजिक भी हिट हो चुका है। इसके गाने सोशल मीडिया और रील्स पर छाए हुए हैं। गानों की मेलोडी और रोमांटिक थीम युवाओं को काफी पसंद आ रही है।

बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ का कहर
Saiyaara की कमाई हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म ने रिलीज के केवल 11 दिनों में ही 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो Saiyaara तीसरे वीकेंड तक 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।
अगर Saiyaara की मौजूदा रफ्तार बरकरार रही, तो यह फिल्म 375 से 400 करोड़ तक की कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार हो सकती है। खास बात यह है कि ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ जैसी बड़ी फिल्मों के सामने टिके रहना अपने आप में बड़ी बात है।

क्या सिद्धार्थ-कियारा होते तो होता ऐसा?
यह एक दिलचस्प सवाल है। सिद्धार्थ और कियारा की फैन फॉलोइंग और स्टार पावर के चलते फिल्म को शुरुआती बूस्ट जरूर मिलता। लेकिन जो ताजगी अहान और अनीत ने दी, शायद वो इतना असरदार नहीं होता।
मोहित सूरी और आदित्य चोपड़ा का यह फैसला कि वे नए चेहरों को मौका देंगे, इस बार सटीक बैठा। आज अहान पांडे और अनीत पड्डा को दर्शक जानने लगे हैं, और यह सब संभव हुआ है एक सही कास्टिंग के कारण।

मोहित सूरी का ट्रैक रिकॉर्ड
गौरतलब है कि मोहित सूरी इससे पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 2014 की हिट फिल्म ‘एक विलेन’ में काम कर चुके हैं। इसके अलावा इमरान हाशमी, श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर के साथ भी वह लगातार सफल फिल्में देते रहे हैं। ऐसे में सिद्धार्थ का नाम ‘सैयारा’ के साथ जुड़ना तय माना जा रहा था। लेकिन नए कलाकारों के साथ उन्होंने एक नया इतिहास रच दिया है।
Also Read : Rajkumar Rao को 8 साल पुराना मामला पड़ा भारी, जालंधर कोर्ट में किया सरेंडर – जानिए पूरा विवाद