For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

PM मोदी के मोरबी दौरे से पहले अस्पताल में रंगाई-पुताई को लेकर AAP-कांग्रेस ने BJP को घेरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के मोरबी का दौरा करने वाले है, जहां रविवार शाम केबल ब्रिज गिरने से 140 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।

09:32 AM Nov 01, 2022 IST | Desk Team

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के मोरबी का दौरा करने वाले है, जहां रविवार शाम केबल ब्रिज गिरने से 140 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।

pm मोदी के मोरबी दौरे से पहले अस्पताल में रंगाई पुताई को लेकर aap कांग्रेस ने bjp को घेरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के मोरबी का दौरा करने वाले है, जहां रविवार शाम केबल ब्रिज गिरने से 140 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। प्रधानमंत्री मोदी के संभावित दौरे से पहले मोरबी के एक अस्पताल की रंगाई-पुताई को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने तंज कस्ते हुए पीएम के दौरे को फोटोशूट की तैयारियां बताया दिया।
Advertisement
आम आदमी पार्टी (AAP) ने ट्वीट करते हुए लिखा, मोरबी सिविल अस्पताल का दृश्य…कल प्रधानमंत्री के फोटोशूट में कोई कमी ना रह जाए इसलिए अस्पताल की मरम्मत की जा रही है। अगर बीजेपी ने 27 वर्षों में काम किया होता तो आधी रात को अस्पताल को चमकाने की जरूरत न पड़ती।


आप विधायक नरेश बालयान ने ट्वीट करते हुए लिखा, “अंदर 177 लाशे पड़ी है, बाहर से हॉस्पिटल की रंगाई पुताई का काम चल रहा है, क्यों की महामानव जी कल कैमरे लेकर स्टंट करने जायेंगे वहां। बेशर्मी की हद होती है।”

वहीं कांग्रेस ने भी ट्वीट कर हमला बोला। कांग्रेस ने ट्वीट किया, “त्रासदी का इवेंट कल PM मोदी मोरबी के सिविल अस्पताल जाएंगे। उससे पहले वहां रंगाई-पुताई का काम चल रहा है। चमचमाती टाइल्स लगाई जा रही हैं। PM मोदी की तस्वीर में कोई कमी न रहे, इसका सारा प्रबंध हो रहा है। इन्हें शर्म नहीं आती! इतने लोग मर गए और ये इवेंटबाजी में लगे हैं।”
Advertisement


बता दें कि रविवार की शाम गुजरात के मोरबी में केबिल ब्रिज टूट जाने से बड़ा हादसा हो गया था। घटना में 140 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। मोरबी में घटनास्थल पर खोज और बचाव कार्य दूसरे दिन भी जारी है। भारतीय नौसेना और NDRF द्वारा बचाव अभियान फिर से शुरू किया गया है।

Advertisement
Author Image

Advertisement
×