उत्तराखंड में 'अहिल्या स्मृति मैराथन' का शुभारंभ, CM धामी ने दिखाई हरी झंडी
अहिल्या मैराथन से बढ़ेगी जागरूकता और एकता: CM धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में ‘अहिल्या स्मृति मैराथन’ का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से जागरूकता और एकता बढ़ती है और स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। इसके अलावा, उन्होंने गजा में गज घंटाकर्ण महोत्सव का उद्घाटन किया और राज्य की समृद्ध संस्कृति को आगे बढ़ाने की बात कही।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में ‘अहिल्या स्मृति मैराथन’ एक विरासत-एक संकल्प कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने मैराथन में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजनों से जागरूकता और एकता आती है और स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। 27 मई को सीएम धामी ने अटल उत्कृष्ट रा.इ.का. गजा, टिहरी में आयोजित ‘प्रथम’ गज घंटाकर्ण महोत्सव-2025 का उद्घाटन किया। सीएम धामी ने गजा स्थित घंटाकर्ण मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की खुशहाली की कामना की और राज्य आंदोलनकारी शहीद बेलमती चौहान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी को पर्व की बधाई दी।
#WATCH उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में ‘अहिल्या स्मृति मैराथन’ एक विरासत-एक संकल्प कार्यक्रम में भाग लिया। pic.twitter.com/fZwXnEYYot
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2025
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे महोत्सव समृद्ध संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने में अनूठा सहयोग प्रदान करते हैं। गज घंटाकर्ण मंदिर पौराणिक मंदिरों में से एक है। बद्रीनाथ की परिक्रमा के बाद दूसरी परिक्रमा इसी स्थान पर की जाती है। पर्यटन की दृष्टि से यह बहुत महत्वपूर्ण स्थान है, जहां से हरिद्वार और हिमालय का दर्शन होता है। सीएम धामी ने कहा कि महोत्सव के आयोजन से यहां विकास की नई नींव रखी जा रही है, जो ऐतिहासिक दृष्टि से समृद्ध संस्कृति को आगे बढ़ाने का सराहनीय प्रयास है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का वर्ष 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य तभी पूरा होगा, जब गांव, पंचायत, क्षेत्र, जिला और उत्तराखंड का विकास होगा। सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार बिना विकल्प के संकल्प के साथ प्रयासरत है और उत्तराखंड को भारत का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनने से कोई नहीं रोक सकता। भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान से चौथे स्थान पर आ गई है और 2027 तक यह तीसरी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरेगी और भारत विश्व में अग्रणी और अग्रणी बनेगा।
सीएम धामी ने कहा आज प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत की संस्कृति और विरासत अमृतकाल में है। इस दौरान अयोध्या में भगवान राम के भव्य और दिव्य मंदिर से लेकर उज्जैन में महाकाल मंदिर, उत्तराखंड में बद्रीनाथ का मास्टर प्लान, केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य, ऑल वेदर रोड, दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि, बागवानी, ऊर्जा, सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने, बुनियादी ढांचे आदि कई कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि गजा में लगभग 30 करोड़ की लागत से पॉलीटेक्निक की स्थापना की गई है, 24 करोड़ की हेंवलघाटी पंपिंग पेयजल योजना, नगर पंचायत कार्यालय, गौशाला, विश्राम गृह का काम हुआ है।
उन्होंने कहा, “स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट, हाउस ऑफ हिमालया ब्रांड के उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं। कौशल विकास में दक्ष स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी बहनों द्वारा बनाए जा रहे बेहतरीन उत्पाद विदेशी कंपनियों को भी पीछे छोड़ रहे हैं। कृषि मशीनरी, एप्पल मिशन, नई पर्यटन नीति, नई फिल्म नीति, सोलर स्वरोजगार, पर्यटन और कृषि जैसे अनेक क्षेत्रों में संभावनाओं के द्वार खुल रहे हैं।”
उत्तराखंड की जलविद्युत परियोजना को केंद्र की मंजूरी, CM धामी ने बताया ऐतिहासिक कदम