Ahmedabad Mother Milk Centre: हर नवजात को मिलेगा मां का दूध, बैंक करेगा जरूरत पूरी
Ahmedabad Mother Milk Centre: विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में 'मदर मिल्क बैंक सेंटर का उद्घाटन किया गया है। यह सेंटर विशेष रूप से उन नवजात शिशुओं को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है. जिन्हें जन्म के समय मां के दूध की जरूरत होती है, लेकिन किसी कारणवश उन्हें यह नहीं मिल पाता। बता दें कि इस सुविधा की स्थापना पर 70 से 80 लाख रुपए की लागत आई है। इसका उद्देश्य नवजात शिशुओं की मृत्यु दर को कम करना और शिशु पोषण स्तर में सुधार लाना है।

Ahmedabad Mother Milk Centre
मदर मिल्क बैंक केंद्र की स्थापना में डॉ. पांड्या फाउंडेशन और पूर्व छात्र संघ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। बीजे मेडिकल के डॉक्टरों के सहयोग से इस परियोजना को सफलतापूर्वक लागू किया गया है। गुजरात में इससे पहले वडोदरा, सूरत, वलसाड और गांधीनगर में मदर मिल्क बैंक सेवाएं पहले से उपलब्ध हैं। अब अहमदाबाद में यह सुविधा शुरू की गई है। स्वास्थ्य विभाग की योजना है कि भविष्य में ऐसे मद मिल्क बैंक भावनगर, जामनगर और राजकोट जैसे शहरों में भी स्थापित किए जाएं, जिससे पूरे राज्य में शिशुओं के स्वास्थ्य और पोषण के स्तर को बेहतर किया जा सके।
Ahmedabad, Gujarat: Health Minister Rushikesh Patel says, "On the occasion of World Breastfeeding Week, Dr. Pandya, along with the Elimini Association, has organized a milk bank here at a cost of 80 lakh rupees. This is a commendable initiative to ensure that children who face a… pic.twitter.com/Ur0yXHz8mb
— IANS (@ians_india) August 28, 2025
स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल का बयान
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने कहा कि विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर डॉक्टर पांड्या ने एलिमिनी एसोसिएशन के साथ मिलकर यहां 80 लाख रुपए की लागत से एक दूध बैंक का आयोजन किया है। यह एक सराहनीय पहल है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जिन बच्चों को मां का दूध नहीं मिल पाता, उन्हें कृत्रिम दूध पर निर्भर रहने के बजाय प्रतिरक्षा और आवश्यक पूरकों से भरपूर मां का दूध मिले।

Mother Milk Centre
उन्होंने बताया कि गुजरात में 4 शहरों में 'मदर मिल्क बैंक केंद्र स्थापित हैं। 4 और जगहों पर इस तरह की व्यवस्था की जाएगी। अहमदाबाद के 1200 बेड वाले सिविल अस्पताल में भी यह सुविधा शुरू हो चुकी है।
ALSO READ: School Assembly News Headlines Today Hindi: छात्रों के लिए यह खास खबर, देश-विदेश से व्यापार तक