Ahmedabad Plane Crash: टेक ऑफ के 10 मिनट बाद विमान बना आग का गोला, पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी सवार
विमान दुर्घटना में बाल-बाल बचे पूर्व सीएम विजय रूपाणी
अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान टेकऑफ के 10 मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पूर्व सीएम विजय रूपाणी सवार थे। प्रारंभिक जांच में विमान के टेल के टकराने और इंजन में खराबी को हादसे का कारण बताया गया है। विमान में 242 लोग थे और सभी की जान जाने की आशंका है।
अहमदाबाद में बड़ा हादसा हुआ है। एयरपोर्ट से टेकऑफ के दौरान एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस विमान में पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी सवार थे। उनकी भी निधन की आशंका है। विमान उड़ान भड़ने से 10 मिनट के अंदर हादसे का शिकार हुआ है। प्रारंभिक जांच में विमान के हादसे की वजह भी सामने आ गई है। बताया जा रहा है कि प्लेन का पिछला भाग यानी टेल के टकराने से यह हादसा हुआ है। कुछ जांच तो बता रही है कि विमान के इंजन में अचानक खराबी आ गई। जिस कारण से यह हादसा हुआ था। प्लेन में 242 लोग सवार थे। आशंका है कि सभी सवारी की जान जा सकती है।
उड़ान संचालन अस्थायी रूप से निलंबित
SVPIA प्रवक्ता का कहना है कि एयर इंडिया विमान दुर्घटना की घटना के परिणामस्वरूप, सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, अहमदाबाद फिलहाल चालू नहीं है। अगली सूचना तक सभी उड़ान संचालन अस्थायी रूप से निलंबित कर दिए गए हैं.
अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश, 242 लोगों की मौत की आशंका