Ahmedabad Plane Crash: हादसे वाली जगह से मिला ब्लैक बॉक्स, एविएशन मंत्रालय ने दी जानकारी
अहमदाबाद विमान हादसे के रहस्य से पर्दा उठाएगा ब्लैक बॉक्स
एविएशन मंत्रालय ने बताया कि विमान का ब्लैक बॉक्स दुर्घटना स्थल की इमारत की छत पर मिला है. हादसे की जांच के लिए एनआईए सहित सात विभिन्न एजेंसियां सक्रिय रूप से काम कर रही हैं. इससे दुर्घटना के कारणों का जल्द पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
Ahmedabad plane crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए एयर इंडिया विमान दुर्घटना ने पूरे देश को गहरा सदमा दिया है. इस भयावह हादसे में अब तक 265 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. मृतकों में 241 विमान में सवार यात्री और क्रू सदस्य शामिल हैं, जबकि 5 मृतक उस मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के हैं, जहां यह दुर्घटना हुई. विमान जिस बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के परिसर में गिरा, उस वक्त वहां लगभग 50 से अधिक लोग मौजूद थे. इस हादसे में 4 एमबीबीएस छात्र और एक डॉक्टर की पत्नी की मृत्यु हुई है. हालांकि हॉस्टल में मौजूद 45 से अधिक छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया गया. गुजरात आईएमए के अध्यक्ष डॉ. मेहुल शाह ने इस दुखद स्थिति की जानकारी दी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एविएशन मंत्रालय ने बताया कि विमान का ब्लैक बॉक्स दुर्घटना स्थल की इमारत की छत पर मिला है. हादसे की जांच के लिए एनआईए सहित सात विभिन्न एजेंसियां सक्रिय रूप से काम कर रही हैं. इससे दुर्घटना के कारणों का जल्द पता लगाने की कोशिश की जा रही है. हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी अपनी जान गंवा बैठे हैं. रूपाणी के शव की पहचान होते ही उनका अंतिम संस्कार राजकोट में किया जाएगा. उनके परिवार का एक सदस्य कल अमेरिका से भारत लौट रहा है.
PM मोदी का हादसे के बाद अहमदाबाद दौरा
इस भयानक हादसे के बाद शुक्रवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने दुर्घटना स्थल का दौरा किया और फिर सिविल अस्पताल जाकर लगभग 10 मिनट तक पीड़ितों और उनके परिजनों से मिले. प्रधानमंत्री ने प्रभावितों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया.
हादसे वाली फ्लाइट के बारे में…
एयर इंडिया की बोइंग 787 ड्रीमलाइनर फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद से लंदन के लिए गुरुवार दोपहर 1:38 बजे उड़ान भर रही थी. इस फ्लाइट में कुल 230 यात्री सवार थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक शामिल थे. यात्रियों में 103 पुरुष, 114 महिलाएं, 11 बच्चे और 2 नवजात शिशु थे. इसके अलावा 12 क्रू मेंबर भी फ्लाइट पर मौजूद थे. दुर्घटना के बाद केवल एक यात्री की जान बच पाई है.
Ahmedabad Plane crash: क्या अस्पताल में जान गंवाने वालों को भी टाटा देगी एक करोड़?
महत्वपूर्ण अपडेट्स
मृतकों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
एनएसजी की टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है.
अहमदाबाद पुलिस स्निफर कुत्तों के साथ मलबे में किसी जीवित व्यक्ति की तलाश में लगी है.
एयर इंडिया ने अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली और लंदन के गैटविक एयरपोर्ट पर मृतकों के परिवार वालों के लिए हेल्प सेंटर खोल दिए हैं. भारत में संपर्क के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 और विदेश से कॉल करने के लिए 8062779200 उपलब्ध हैं.
यह विमान दुर्घटना न केवल देश के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक गहरा सदमा है. उम्मीद की जानी चाहिए कि जांच एजेंसियां शीघ्र ही इस हादसे के कारणों का पता लगा लेंगी ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदियों से बचा जा सके.