For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ahmedabad Plane Crash: हादसे के मलबे में भगवान जगन्नाथ ने दिए दर्शन! वायरल तस्वीर ने मचाई हलचल

हादसे के मलबे में भगवान जगन्नाथ ने दिए दर्शन!

07:40 AM Jun 13, 2025 IST | Amit Kumar

हादसे के मलबे में भगवान जगन्नाथ ने दिए दर्शन!

ahmedabad plane crash  हादसे के मलबे में भगवान जगन्नाथ ने दिए दर्शन  वायरल तस्वीर ने मचाई हलचल

इस बीच जहां एक ओर देश इस हादसे से शोक में डूबा हुआ है, वहीं सोशल मीडिया पर इस दुर्घटना से जुड़ी एक तस्वीर ने सनसनी फैला दी है. ‘एक्स’ पर शेयर की गई एक तस्वीर में दुर्घटनास्थल के मलबे के बीच एक आकृति को भगवान जगन्नाथ की छवि से जोड़ने की कोशिश की जा रही है.

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में गुरुवार को उड़ान भरने के दौरान एयर इंडिया का विमान AI-171 भीषण हादसे का शिकार हो गया. इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 लोगों की मौत हो गई. केवल एक यात्री किसी चमत्कारिक ढंग से जीवित बच सका. यह घटना पूरे देश के लिए एक गहरे सदमा बन गई है. दुर्घटना के तुरंत बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा और राहत व बचाव कार्य शुरू किए. वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को अहमदाबाद के एक प्रमुख अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बीच जहां एक ओर देश इस हादसे से शोक में डूबा हुआ है, वहीं सोशल मीडिया पर इस दुर्घटना से जुड़ी एक तस्वीर ने सनसनी फैला दी है. ‘एक्स’ पर शेयर की गई एक तस्वीर में दुर्घटनास्थल के मलबे के बीच एक आकृति को भगवान जगन्नाथ की छवि से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. पोस्ट में दावा किया गया है, ‘क्या आप भगवान जगन्नाथ को देख सकते हैं?’ इस दावे ने इंटरनेट पर बहस को जन्म दे दिया है.

धार्मिक दृष्टिकोण या अंधविश्वास?

कुछ यूजर्स इस छवि को एक चेतावनी और दिव्य संकेत मान रहे हैं, जबकि अन्य इसे अंधविश्वास और धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘अगर यह सच है, तो यह मानवता के लिए एक आंखें खोलने वाली चेतावनी है.’ वहीं एक अन्य ने गुस्से में प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘यह बहुत शर्मनाक है कि दो जलते हुए छेदों को भगवान जगन्नाथ कहा जा रहा है, यह धर्म का अपमान है.’

Ahmedabad Plane Crash: हादसे वाली जगह से मिला ब्लैक बॉक्स, एविएशन मंत्रालय ने दी जानकारी

Ahemadabad Plane Crash

पुरी की हत्या से जोड़ने की कोशिश

कुछ लोगों ने इस घटना को पुरी में हाल ही में हुई एक धार्मिक सेवक की हत्या से भी जोड़ने की कोशिश की है. दावा किया जा रहा है कि यह विमान दुर्घटना उस घटना के ठीक अगले दिन हुई है, जिससे कई लोगों ने इस हादसे को एक “दिव्य संकेत” मानना शुरू कर दिया है. हालांकि, इन दावों का कोई वैज्ञानिक या तर्कसंगत आधार अब तक सामने नहीं आया है.

Advertisement
Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×