For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ahmedabad Plane Crash: टाटा ग्रुप का बड़ा ऐलान, मृतक के परिजनों को मिलेगी 1 करोड़ की मदद

Ahmedabad Plane Crash: टाटा ग्रुप का बड़ा ऐलान

08:03 AM Jun 12, 2025 IST | Amit Kumar

Ahmedabad Plane Crash: टाटा ग्रुप का बड़ा ऐलान

ahmedabad plane crash  टाटा ग्रुप का बड़ा ऐलान  मृतक के परिजनों को मिलेगी 1 करोड़ की मदद

Ahmedabad Plane Crash: इस हादसे को लेकर टाटा ग्रुप ने बड़ा ऐलान किया है. टाटा समूह ने कहा है कि इस दुखद घटना में जिन लोगों की जान गई है, उनके परिजनों को 1 करोड़ रुपये की मदद दी जाएगी.

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में गुरुवार को एक दर्दनाक विमान हादसा हुआ, जिसमें एयर इंडिया की एक फ्लाइट रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस विमान में कुल 230 यात्री, दो पायलट और 10 क्रू मेंबर सवार थे. एयर इंडिया का यह विमान लंदन के लिए रवाना हुआ था, लेकिन टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद तकनीकी खराबी के चलते वह हादसे का शिकार हो गया और आग की लपटों में घिर गया. वहीं अब इस हादसे को लेकर टाटा ग्रुप ने बड़ा ऐलान किया है. टाटा समूह ने कहा है कि इस दुखद घटना में जिन लोगों की जान गई है, उनके परिजनों को 1 करोड़ रुपये की मदद दी जाएगी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान में 230 यात्री और (क्रू मेंबर) चालक दल के 12 सदस्य सवार थे. यह एक बोइंग विमान था जो अहमदाबाद से अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर रवाना हुआ था. लिस्ट के मुताबिक, विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई, सात पुर्तगाली भी सवार थे.

राहत और बचाव कार्य जारी

हादसे के बाद से ही एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें राहत कार्य में जुटी हुई हैं. मलबे में फंसे लोगों को निकालने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम तेजी से चल रहा है. हालांकि, आग और धुएं की वजह से बचाव कार्य में बाधाएं आ रही हैं. सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने और घायलों के इलाज की घोषणा की है.

विमान पूरी तरह क्षतिग्रस्त

यह प्लेन सरदार वल्लभाई पटेल एयरपोर्ट पर क्रैश हुआ है. चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई है. दमकर कई गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है. तस्वीरों में दिख रहा है कि विमान का एक विंग टूटकर गिर गया है. तस्वीरों में आसमान में काला धुंआ दिख रहा है. विमान का अधिकांश हिस्सा जलकर खाक हो गया है. विमान जिस बिल्डिंग से लगकर क्रैश हुआ, वो भी क्षतिग्रस्त हो गई है.

एयर इंडिया के CEO का आया बयान

एयर इंडिया के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन ने कहा, “मैं आपको कुछ समय पहले एयर इंडिया के विमान से जुड़ी एक गंभीर घटना के बारे में जानकारी देना चाहता हूं. सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण बात, मैं इस घटना पर अपना गहरा दुख व्यक्त करना चाहता हूं. एयर इंडिया में हम सभी के लिए यह एक कठिन दिन है, और अब हमारा पूरा ध्यान अपने यात्रियों, चालक दल के सदस्यों, उनके परिवारों और प्रियजनों की जरूरतों पर है. मुझे पता है कि कई सवाल हैं, और इस समय मैं उन सभी का जवाब नहीं दे पाऊंगा. लेकिन मैं इस समय हमारे पास मौजूद जानकारी साझा करना चाहता हूं. अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहे बोइंग 787-8 विमान से संचालित एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. फ्लाइट AI171 में 230 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य सवार थे.

यात्रियों में से 169 भारतीय नागरिक हैं, 53 ब्रिटिश नागरिक हैं, सात पुर्तगाली नागरिक हैं और एक कनाडाई नागरिक है. घायल यात्रियों को स्थानीय अधिकारियों ने निकटतम अस्पतालों में ले जाया है. हम सभी आपात स्थितियों पर अधिकारियों के साथ सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं. प्रतिक्रिया प्रयास. एयर इंडिया से देखभाल करने वालों की एक विशेष टीम अतिरिक्त सहायता प्रदान करने के लिए अहमदाबाद जा रही है. जांच में समय लगेगा, लेकिन हम जो कुछ भी कर सकते हैं, हम कर रहे हैं. हम जानते हैं कि बहुत से लोग अपने प्रियजनों के कल्याण के लिए चिंतित हैं.

Ahmedabad Plane Crash: विमान हादसे में बची यात्री विश्वास कुमार की जान

Ahmedabad Plane Crash

हेल्पलाइन नंबर जारी

हमने एक विशेष हेल्पलाइन स्थापित की है जिस पर मित्र और परिवार हमसे संपर्क कर सकते हैं. नंबर 1-800-569-1444 है. यानी 1-800-569-1444. हम समझते हैं कि लोग जानकारी के लिए उत्सुक हैं. कृपया जान लें कि हम यथाशीघ्र सटीक और समय पर जानकारी साझा करना जारी रखेंगे. लेकिन हम जो भी रिपोर्ट करते हैं वह सटीक होनी चाहिए और अटकलें नहीं होनी चाहिए.

हम इसमें शामिल सभी लोगों के प्रति ऋणी हैं. अभी के लिए, हमारी टीमें यात्रियों, चालक दल और उनके परिवारों के साथ-साथ जांचकर्ताओं की सहायता करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही हैं, जैसा कि हम कर सकते हैं. धन्यवाद.”

Advertisement
Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×