Ahmedabad Plane crash: क्या अस्पताल में जान गंवाने वालों को भी टाटा देगी एक करोड़?
अस्पताल में जान गंवाने वालों को भी टाटा देगी एक करोड़?
टाटा समूह, जो एअर इंडिया का स्वामित्व रखता है, ने इस हादसे के बाद मृतकों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने का एलान किया था. अब यह स्पष्ट कर दिया गया है कि यह सहायता उन सभी मृतकों के परिजनों को दी जाएगी, जिनकी जान इस हादसे में गई है, चाहे वे विमान में सवार थे या नहीं.
Ahmedabad Plane crash: अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर लंदन के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-171 उड़ान भरते ही एक बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई. यह हादसा इतना भीषण था कि मौके से उठता काला धुआं दूर-दूर तक देखा गया. यह विमान मेघानीनगर क्षेत्र में बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल बिल्डिंग पर दुर्घटनाग्रस्त होकर आग की लपटों में घिर गया. इस हादसे में विमान में सवार 230 यात्रियों समेत कुल 265 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 60 से अधिक घायल हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें से एक ब्रिटिश नागरिक रमेश विश्वास कुमार को छोड़कर सभी 241 यात्रियों और क्रू मेंबर्स की मृत्यु हो गई. इसके अलावा, विमान दुर्घटना के कारण हॉस्टल की बिल्डिंग में भी लोगों की जान गई, जिनकी संख्या लगभग 24 बताई जा रही है. इन मृतकों में मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्र, एक पीजी रेजिडेंट डॉक्टर और एक सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर की पत्नी शामिल हैं.
मृतक के परिजनों को मिलेगा मुआवजा
टाटा समूह, जो एअर इंडिया का स्वामित्व रखता है, ने इस हादसे के बाद मृतकों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने का एलान किया था. अब यह स्पष्ट कर दिया गया है कि यह सहायता उन सभी मृतकों के परिजनों को दी जाएगी, जिनकी जान इस हादसे में गई है, चाहे वे विमान में सवार थे या नहीं. इसके अलावा, हादसे में घायल हुए सभी लोगों के इलाज का खर्च भी टाटा समूह वहन करेगा.
अस्पताल और पुनर्निर्माण में सहायता
टाटा समूह ने यह भी कहा है कि वे बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की बिल्डिंग के पुनर्निर्माण में भी सहायता प्रदान करेंगे. हादसे के समय बड़ी संख्या में डॉक्टर और मेडिकल छात्र हॉस्टल की मेस में लंच कर रहे थे, जिससे क्षति और भी व्यापक हुई. घायलों का इलाज जारी है, और उन्हें पूरी मदद और आवश्यक देखभाल दी जा रही है.
इतिहास का वो काला दिन, विमान हादसे में बचे लोगों को खाना पड़ा था अपनों का शव!
हादसे का वक्त और हालात
यह दर्दनाक दुर्घटना गुरुवार के लंच टाइम के दौरान हुई. टेकऑफ के तुरंत बाद विमान नियंत्रण खो बैठा और हॉस्टल बिल्डिंग से टकरा गया. इस हादसे से न केवल विमान सवारों की जान गई, बल्कि जमीन पर भी कई लोगों की मौत हो गई, जिससे कुल मृतकों की संख्या 265 तक पहुंच गई है.