W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

9वीं के मुस्लिम छात्र ने चाकू मारकर किया 10वीं के छात्र का मर्डर, हजारों की गुस्साई भीड़ ने स्कूल में की तोड़फोड़

02:08 PM Aug 20, 2025 IST | Neha Singh
9वीं के मुस्लिम छात्र ने चाकू मारकर किया 10वीं के छात्र का मर्डर  हजारों की गुस्साई भीड़ ने स्कूल में की तोड़फोड़
Ahmedabad Student Stabbed News

Ahmedabad Student Stabbed News:  अहमदाबाद के स्कूल में दो छात्रों की लड़ाई खूनी खेल में बदल गई। 9वीं के एक छात्र ने 10वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी। गंभीर रूप से घायल 10वीं कक्षा के छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं और अभिभावकों में भारी रोष है। हजारों की गुस्साई भीड़ स्कूल पहुंचकर तोड़फोड़ कर रही है। 10वीं का वह छात्र सिंधी समाज से था, इसलिए इस हत्या से सिंधी समाज के लोगों और छात्र के परिजनों में भारी आक्रोश है।

Ahmedabad Student Stabbed News
Ahmedabad Student Stabbed News

Ahmedabad School News: मामूली झगड़ा बना खूनी खेल

बुधवार को बड़ी संख्या में लोग स्कूल पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने विरोध में कथित तौर पर स्कूल में तोड़फोड़ की। अहमदाबाद के खोखरा इलाके में सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट स्कूल (Seventh Day Adventist School) में 19 अगस्त को घटना हुई। शुरुआत में दो बच्चों के बीच मामूली झगड़ा हुआ था। इसी दौरान, नौंवीं के छात्र ने बहस के बाद दसवीं के छात्र को चाकू मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ था। अस्पताल में इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई। इससे, स्कूल में तनावपूर्ण माहौल पैदा हो गया, क्योंकि पीड़ित के रिश्तेदार और अन्य लोग परिसर में इकट्ठा हो गए। वे स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे।

Ahmedabad News Hindi: छात्र का शव लेने से इनकार

प्रदर्शनकारियों ने स्कूल पर लापरवाही का आरोप लगाया और 'न्याय' मिलने तक छात्र का शव लेने से इनकार कर दिया। अभिभावकों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन तेज करते हुए सड़क को जाम कर दिया। गुस्साई भीड़ स्कूल के बाहर आकर सड़क पर बैठ गई। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस भी स्कूल पहुंच गई। हालांकि, इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच काफी देर धक्कामुक्की हुई। (Ahmedabad School Student Murder)

Ahmedabad Student Stabbed News
Ahmedabad Student Stabbed News

Ahmedabad School Student Murder: भीड़ ने स्टाफ के साथ की मारपीट 

गुस्साई भीड़ स्कूल में भी घुसी और स्कूल स्टाफ के साथ हाथापाई की गई। अभिभावकों ने मांग उठाई कि स्कूल प्रशासन और प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए। उन्होंने छात्र की हत्या के बाद स्कूल की मान्यता रद्द करने और बुलडोजर कार्रवाई करके संपत्ति को भी जब्त करने की मांग की। फिलहाल, आरोपी छात्र पुलिस की हिरासत में है। खोखरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और अपनी जांच के तहत सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

ये भी पढ़ें- 3 साल की जेल और 1 करोड़ का जुर्माना! सट्टेबाजी वाले ऑनलाइन गेम्स पर चलेगा सरकार का चाबुक, संसद आज पेश होगा बिल

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×