Ahoi Ashtami Mehndi Designs: मेहँदी लगाने का नहीं है टाइम, देखें ये Quick Mehndi Designs, 15 से 20 मिनट में लग जाएंगी
Ahoi Ashtami Mehndi Designs: अहोई अष्टमी का व्रत महिलाओं द्वारा संतान सुख की प्राप्ति तो संतान के खुशहाल जीवन के लिए किया जाता है। हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन बच्चों की दीर्घायु के लिए ये व्रत पूजा होती है। इस साल अहोई अष्टमी आज, 13 अक्टूबर के दिन मनाई जा रही है। इस दिन पूजा करने के साथ साथ संतान तो सुहाग के नाम का श्रृंगार करने और मेहंदी लगाने का भी महत्व होता है। ऐसे में अगर आप भी अहोई माता का व्रत रख रही हैं, तो ये वाली मेहंदी डिजाइन्स बेस्ट हैं। देखें लेटेस्ट, ट्रेंडी, सिंपल, ईजी, स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन।
Ahoi Ashtami Mehndi Designs
1. Lotus Mehndi Designs

कमल फूल वाली ऐसी सुंदर मेहंदी आपके गोरे गोरे हाथों में खूब जचेगी। ऐसी वाली मेहंदी इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंड में है, ये सिंपल कमल मेहंदी आप Ahoi Ashtami पर लगा सकती हैं।
2. Mandala Mehndi Design

अगर आप सादगी के साथ स्टाइल चाहती हैं तो सेंटर मेहंदी डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है। इसमें हथेली के बीचोंबीच एक सुंदर गोल फ्लोरल पैटर्न बनाया जाता है और चारों तरफ छोटे-छोटे डॉट्स और बेलें सजाई जाती हैं। यह डिजाइन देखने में एकदम मिनिमल लगती है लेकिन हाथों को बेहद सुंदर बनाती है।
3. Minimal Floral Mehndi Designs

सिंपल और छोटी सी मेहंदी बनानी है, तो ये क्लासी अरेबिक स्टाइल मेहंदी का डिजाइन कभी फैशन से बाहर नहीं जाता है।
4. Full Hand Mehndi Design

अगर आप हाथों की खूबसूरती को बढ़ाना चाहते है, तो आप इस तरह के फुल हैंड डिजाइन को लगा सकते हैं, ये डिजाइन हाथों की खूबसूरती को बढ़ाता है और दिवाली में आपके लुक को भी निखारता है।
5. Jaal Mehndi Designs

जाली पैटर्न बहुत ही सुंदर और ट्रिकी दिखता है, लेकिन इसे बनाना बहुत आसान है। इसमें हथेली पर तिरछी रेखाओं से छोटे-छोटे वर्ग बनाए जाते हैं और उनके अंदर डॉट्स या कोई और छोटा डिजाइन भरा जाता है। यह डिजाइन भरा हुआ दिखता है, लेकिन इसे बनाने में कम समय लगता है।