AI ने किया कमाल, नाम के According शहरों की बनाई तस्वीर
AI Created Picture of Cities: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी शेयर हो रहा है। जिसमें AI द्वारा भारत के कई जगह की तस्वीर बनाई गई है। जो सोशल मीडिया पर खूब देखी जा रही है। यह फोटो जगह के नाम के आधार पर बनाई गई है।
AI ने क्रिएट किया नाम के अकॉर्डिंग शहरों की तस्वीर
टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से अपडेट हो रही है। देखा जाए तो अब लोग हर छोटे-बड़े काम के लिए धीरे-धीरे विभिन्न एप्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI Created Picture of Cities) पर निर्भर हो गए हैं। अब हाल ही में आई की मदद से लोग तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। कोई कठिन सवालों के जवाब हासिल कर रहा है तो कोई दिलचस्प तस्वीरें क्रिएट कर रहा है।
View this post on Instagram
Courtesy : वीडियो को इंस्टाग्राम पर @sahixd नाम के शख्स ने शेयर किया
कुछ इन नामों की रहा बनाई गई शहर की फोटो
हाल ही में AI द्वारा भारत के कई जगह की तस्वीर बनाई गई है। जिसे सोशल मीडिया(AI Created Picture of Cities) पर खूब देखा जा रहा है। यह फोटोस उस जगह के नाम के आधार पर बनाई गई है। आप भी डालिए एक नजर इन तस्वीरों पर।
इससे पहले AI ने ये तस्वीरें शेयर की थी
कुछ समय पहले AI के जरिए दिल्ली और कोलकाता में बर्फबारी (AI Created Picture of Cities) की तस्वीर बनाई गई थी। जो इंटरनेट पर खूब वायरल भी हुई इसके बाद भगवान श्री राम के 21 साल की आयु की तस्वीर नेवी लोगों का ध्यान खींचा। हालांकि AI की यह तस्वीर शहरों में वर्णित भगवान राम की छवि से उलट थी। लेकिन फिर भी देखने वालों के मन को मोह रही थी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।