टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

कितना खतरनाक है AI? सोशल मीडिया में हो रहा है गलत प्रयोग! वायरल हुआ अश्लील कंटेंट

01:59 PM Dec 01, 2025 IST | Himanshu Negi
AI, Machine learning, Hands of robot and human touching on big data network connection background, Science and artificial intelligence technology, innovation and futuristic.

AI Negative Effects:  AI का प्रयोग अब देशभर में तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसके कई फायदे और नुकसान भी है लेकिन सबसे ज्यादा इसका गलत प्रयोग हो रहा है। AI का प्रयोग पढ़ाई, रक्षा क्षेत्र, किसान समेत कई जगहों पर फायदा के लिए किया जाता है साथ ही किसी भी टॉपिक पर सवाल पूछने पर सटीक जवाब भी मिलता है लेकिन दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेट की बाढ़ आई हुई है। AI का गलत प्रयोग करके कई अश्लील कंटेट वायरल हो रहे है और लोग इससे कमाई भी कर रहे है। वहीं कुछ दिनों से 19 मिनट के वायरल विडियो ने मानो इंस्टाग्राम, फेसबुक और टेलीग्राम समेत कई प्लेटफॉर्म पर आग लगा रखी है।

Advertisement

AI Negative Effects

AI Negative Effects

सोशल मीडिया में कुछ दिनों से एक MMS Video तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में इंफ्लूएंसर की प्राइवेट वीडियो लीक हो गई है और दावा किया जा रहा है कि रीयल वीडियो है और कई लोग दावा कर रहे है कि यह AI Deepfake से बनाई गई है। वहीं MMS Video वायरल होने के बाद Sweet Zannat ने साफ कह दिया है कि यह एक AI वीडियो है। जिससे माना जा सकता है कि आज के समय में AI कितना खतरनाक साबित हो सकता है।

19 Minute Viral Video

19 Minute Viral Video

Sweet Zannat इंस्टाग्राम पर फेमस इंफ्लूएंसर है और इन्हीं का 27 नवंबर से प्राईवेट MMS Video तेजी से वायरल हो रहा है। यह 19 मिनट 34 सेकंड का वीडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लींक मांगने की भी होड़ लगी हुई है। 27 नवंबर को वायरल हुए वीडियो में वह बुरी फंस गई है और उन्होंने दावा करते हुए कहा कि यह सिर्फ AI विडियो है रियल नहीं। वीडियो के लीक होने के बाद लींक मांगने, ऑनलाइन सर्च करने और देखने की होड़ लगी हुई है।

AI Harmful Effects

AI Harmful Effects

AI इंसानों की तरह ही काम करता है सवाल जवाब से लेकर कई कार्य को आसान बना देता है। बता दें कि बौद्धिक क्षमता की तकनीक ही AI है लेकिन माना जा रहा है कि यह अब इंसानों पर धीरे-धीरे हावी होती जा रही है। बौद्धिक क्षमता बढ़ाने के लिए कोडिंग के जरिए इंटेलिजेंस डेवलप की जाती है लेकिन इसका गलत प्रयोग तेजी से बढ़ता जा रहा है। कई अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो AI के जरीए तेजी से वायरल हो रही है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे वीडियो की मानो बाढ़ आ रखी है।

ALSO READ: Influencer Sweet Zannat Kon Hai? 19 मिनट का MMS Video ने सोशल मीडिया में मचाया तहलका, जानें कौन है स्वीट जन्नत और लीक कांड की सच्चाई

Advertisement
Next Article