मानेसर में डिज़ाइन किया गया AI सर्वर 'Adipoli', जानें खासियत
भारत में विकसित ‘Adipoli’ AI सर्वर, 8 जीपीयू से है लैस
03:44 AM Apr 18, 2025 IST | Himanshu Negi
Advertisement
Advertisement

मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत में डिज़ाइन किए गए एआई सर्वर Adipoli का प्रदर्शन किया

जिसे VVDN Technologies ने विकसित किया है

AI सर्वर ‘आदिपोली’ 8 जीपीयू से लैस है

इसे पूरी तरह से भारत में डिज़ाइन किया गया है

उन्नत इलेक्ट्रॉनिक्स और AI देश की बढ़ती ताकत को दर्शाता है।

Adipoli को मानेसर में वीवीडीएन टेक्नोलॉजीज ने डिजाइन किया है।

भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण पाँच गुना बढ़कर 11 लाख करोड़ रुपये तक पहुँच गया है,

निर्यात छह गुना बढ़कर 3.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।
2 मई होगा विझिनजाम अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह का उद्घाटन
Advertisement
Advertisement

Join Channel