सोनिया गांधी ने PM मोदी को लिखा पत्र, सभी मेडिकल कॉलेजों में OBC आरक्षण सुनिश्चित करें
सोनिया गांधी ने कहा कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के जरिए मेडिकल संस्थानों में होने वाले दाखिले के संदर्भ में OBC छात्रों को आरक्षण की सुविधा नहीं मिल पा रही है।
05:23 PM Jul 03, 2020 IST | Desk Team
Advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर देश के सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के मेडिकल शिक्षण संस्थानों में OBC आरक्षण की अनुपालना सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। पत्र में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के जरिए मेडिकल संस्थानों में होने वाले दाखिले के संदर्भ में OBC छात्रों को आरक्षण की सुविधा नहीं मिल पा रही है।
Advertisement
सोनिया ने कहा, ‘‘अखिल भारतीय कोटा के तहत सभी केंद्रीय एवं प्रादेशिक मेडिकल शिक्षण संस्थानों में अनुसूचित जाति, अनुसूचति जनजाति और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए क्रमश: 15, 7.5 और 10 प्रतिशत सीटें आरक्षित होती हैं। बहरहाल, अखिल भारतीय कोटे के तहत ओबीसी छात्रों के लिए आरक्षण सिर्फ केंद्रीय संस्थानों में सीमित होता है।’’

कांग्रेस की शीर्ष नेता ने कहा कि ‘ऑल इंडिया फैडरेशन फॉर अदर बैकवर्ड क्लासेज’ की ओर से एकत्र किए कए आंकड़ों के मुताबिक, राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के मेडिकल शिक्षण संस्थानों में ओबीसी आरक्षण लागू नहीं होने से 2017 के बाद से ओबीसी छात्रों को 11,000 से अधिक सीटें गंवानी पड़ी हैं।’’
Advertisement
उनके अनुसार, राज्य के मेडिकल संस्थानों में ओबीसी आरक्षण नहीं दिया जाना 93वें संवैधानिक संशोधन का उल्लंघन है और इससे योग्य ओबीसी छात्र मेडिकल शिक्षा हासिल करने से वंचित रह जाते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘समता और सामाजिक न्याय के हित में केंद्र सरकार से आग्रह करती हूं कि राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के मेडिकल संस्थानों में भी मेडिकल एवं डेंटल के अखिल भारतीय कोटे के तहत ओबीसी छात्रों को आरक्षण दिया जाए।’’
Advertisement

Join Channel