W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अन्नाद्रमुक ने 171 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, भाजपा 20 तो पीएमके 23 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 171 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची बुधवार को जारी कर दी। पार्टी ने ज्यादातर वरिष्ठ नेताओं को फिर से टिकट दिया है।

01:07 AM Mar 11, 2021 IST | Shera Rajput

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 171 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची बुधवार को जारी कर दी। पार्टी ने ज्यादातर वरिष्ठ नेताओं को फिर से टिकट दिया है।

अन्नाद्रमुक ने 171 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की  भाजपा 20 तो पीएमके 23 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 171 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची बुधवार को जारी कर दी। पार्टी ने ज्यादातर वरिष्ठ नेताओं को फिर से टिकट दिया है। 
इसी के साथ यह भी स्पष्ट हो गया कि भाजपा 20 सीटों पर तो पीएमके 23 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। 
अन्नाद्रमुक ने पहली सूची में छह उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। पार्टी कुल 177 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि उसके गठबंधन सहयोगी 43 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे। वहीं, 14 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की गई है। 
पार्टी ने पांच सीटें स्थानीय संगठन को दी हैं लेकिन उसके उम्मीदवार अन्नाद्रमुक के ‘दो पत्ती’ के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे। 
मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के 30 सदस्यीय कैबिनेट के 27 मंत्रियों को फिर से टिकट दिया गया है। 
2021 के विधानसभा चुनाव अन्नाद्रमुक के लिए काफी अहम हैं, क्योंकि पार्टी की दिवंगत प्रमुख जे जयललिता के निधन के बाद यह पहला चुनाव है। उनके नेतृत्व में पार्टी को 2011 और 2016 के विधानसभा चुनाव में जीत मिली थी। 
चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 12 मार्च को शुरू होगी और 19 मार्च तक चलेगी। 
उम्मीदवारों की सूची में जी भास्करन, निलोफर कफील और एस वलरमाती जैसे मंत्रियों के नाम नहीं हैं। 
नौ और सीटों पर अभी फैसला नहीं हुआ है, क्योंकि उनपर तमिल मनिला कांग्रेस और छोटे सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे को लेकर बातचीत लंबित है। 
अन्नाद्रमुक ने कम से कम 72 विधायकों पर फिर से भरोसा जताया है जबकि 44 विधायकों के टिकट काट दिए हैं। 
पूर्व मंत्रियों और राज्यसभा सदस्यों केपी मुनुसामी और आर वैतीलिंगम को टिकट दिया गया है। 
तमिलनाडु विधानसभा की 234 सीटों के लिए छह अप्रैल को एक ही चरण में चुनाव होना है। 
विधानसभा अध्यक्ष पी धनपाल और मंत्री एसपी वेलुमणि, पी तंगमणि, केए सेंगोत्तैयन समेत कई मंत्रियों के नाम पहली सूची में थे। 
भाजपा 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जिनमें कन्याकुमारी जिले की नागेरकोइल, कोलाचेल और विलावंकोदे सीट शामिल हैं। इसके अलावा भगवा दल तिरुवन्नमलई और कोयंबटूर दक्षिण सीट पर भी अपना उम्मीदवार उतारेगा। 
वहीं, पीएमके 23 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। 
इस बीच पीएमके ने 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। 
पार्टी द्वारा जारी उम्मीदवारों की पहली सूची के मुताबिक, पीएमके प्रमुख जीके मणि पेन्नागाराम से चुनाव लड़ेंगे। 
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×