'पति है आवारा तो कंडोम है सहारा', लड़कियों से लगवाए नारे तो मचा बवाल, देखें पूरा वीडियो
AIDS Diwas Controversy: बिहार के समस्तीपुर में एड्स दिवस के मौके पर ऐसे नारे लगाए गए, जिससे बवाल मच गया। एड्स दिवस पर सिविल सर्जन के सामने 'परदेश नहीं जाना बलम जी, एड्स नहीं लाना बलम जी', 'अगर पति आवारा है तो कंडोम ही सहारा है' जैसे नारे लगाए गए। ये नारे सदर अस्पताल में HIV काउंसलर विजय कुमार मंडल लगवा रहे थे। नर्सिंग की छात्राओं की तरफ से लगाए गए ये नारे देखते-देखते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए। जिसके बाद इस वीडियो को लेकर काफी आलोचना हुई और कई सवाल भी खड़े हो गए।
CMO Statement On Slogan: क्या है पूरी घटना?
दरअसल, यह पूरी घटना 1 दिसंबर को वर्ल्ड एड्स डे की है। इस मौके पर सदर हॉस्पिटल से जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें नर्सिंग स्कूल की सैकड़ों छात्राओं ने भाग लिया। साथ ही, हॉस्पिटल के हेल्थ वर्कर भी शामिल हुए। रैली शहर से लेकर कई हिस्सों से गुजरी। इसी दौरान ये नारे तेज आवाज के साथ लगे।
Condom Slogan Controversy: नारा वायरल होने पर क्या बोले डॉक्टर?
नारे वायरल होने पर सिविल अस्पताल के डॉक्टर ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से हम लोगों को इस कार्यक्रम को आयोजित करने का आदेश मिला था। जिससे जनता तक एड्स को लेकर जागरूकता फैले। इससे बचाव के तरीके जाने। नारों को लेकर उन्होंने आगे बताया कि स्लोगन की बात जहां तक है, ये उन NGO की तरफ से लिखे गए थे, जो रैली में शामिल हुए थे। यह स्लोगन हमारे एड्स सोसाइटी की तरफ से नहीं आया था। मुझे भी नारे कुछ ठीक नहीं लगे।
क्या होता है HIV?
HIV (Human Immunodeficiency Virus) एक ऐसा वायरस है जो इंसान की प्रतिरोधक क्षमता (Immune System) को कमजोर करता है। यह मुख्य रूप से शरीर के कुछ तरल पदार्थों—खून, वीर्य, योनि स्राव, गुदा स्राव और माँ के दूध—के संपर्क से फैलता है।
HIV कैसे फैलता है?
1. असुरक्षित यौन संबंध
बिना कंडोम के बनाए गए यौन संबंध (योनि, गुदा या ओरल सेक्स) से HIV संक्रमित व्यक्ति से स्वस्थ व्यक्ति में फैल सकता है।
2. संक्रमित सुई या सिरिंज साझा करना
नशा करने वाले लोग या मेडिकल सेटिंग में एक ही सुई का इस्तेमाल HIV का बड़ा कारण है।
3. संक्रमित खून चढ़ाने से
अगर HIV-पॉज़िटिव खून चढ़ाया जाए और उसकी जांच न हुई हो, तो संक्रमण हो सकता है।
(आजकल ब्लड बैंक की जाँच के कारण यह बहुत कम होता है.)
4. मां से बच्चे में संक्रमण
गर्भावस्था, डिलीवरी या स्तनपान के दौरान HIV मां से बच्चे में जा सकता है।
HIV कैसे नहीं फैलता?
* खाना–पीना साझा करने से
* हाथ मिलाने, गले लगाने या छूने से
* मच्छर काटने से
* एक ही शौचालय इस्तेमाल करने से
* खांसने या छींकने से
बचाव के उपाय (UPAAY)
1. हर बार कंडोम का उपयोग करें – यह सबसे प्रभावी सुरक्षा तरीका है।
2. सुई/सिरिंज कभी साझा न करें।
3. HIV की नियमित जांच कराएँ, खासकर यदि आप जोखिम में हैं।
4. सुरक्षित खून ही प्राप्त करें – प्रमाणित ब्लड बैंक से।
5. PrEP (Pre-Exposure Prophylaxis) दवा का उपयोग उच्च जोखिम वाले लोग कर सकते हैं—यह HIV संक्रमण से बचाने में काफी प्रभावी है।
6. गर्भवती HIV-पॉज़िटिव महिलाएँ उचित दवाएँ लें ताकि बच्चे में संक्रमण का खतरा बहुत कम हो जाए।
सही जानकारी, सुरक्षित आदतें और समय पर जांच से HIV से बचाव पूरी तरह संभव है।