W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सुशांत की मौत को लेकर AIIMS फोरेंसिक प्रमुख ने कहा - मेडिकल बोर्ड ने CBI को निर्णायक 'मेडिको-लीगल' राय दी

एम्स के फोरेंसिक प्रमुख डॉ सुधीर गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि चिकित्सीय बोर्ड ने सुशांत की मौत को लेकर सीबीआई को निर्णायक ‘मेडिको-लीगल’ राय दे दी है।

12:03 AM Sep 30, 2020 IST | Shera Rajput

एम्स के फोरेंसिक प्रमुख डॉ सुधीर गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि चिकित्सीय बोर्ड ने सुशांत की मौत को लेकर सीबीआई को निर्णायक ‘मेडिको-लीगल’ राय दे दी है।

सुशांत की मौत को लेकर aiims फोरेंसिक प्रमुख ने कहा   मेडिकल बोर्ड ने cbi को निर्णायक  मेडिको लीगल  राय दी
एम्स के फोरेंसिक प्रमुख डॉ सुधीर गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि चिकित्सीय बोर्ड ने सुशांत की मौत को लेकर सीबीआई को निर्णायक ‘मेडिको-लीगल’ राय दे दी है। 
एक सूत्र ने कहा कि डॉक्टरों के दल को अभिनेता के विसरा में जहर के कोई निशान नहीं मिले हैं। हालांकि, यह जानकारी आगे सत्यापित नहीं की जा सकी। 
वहीं, डॉ गुप्ता ने मामला अदालत में होने का हवाला देते हुए अपने स्तर पर रिपोर्ट के संबंध में कोई भी विवरण देने से इंकार कर दिया। 
उन्होंने कहा, ” एम्स के चिकित्सीय बोर्ड ने इस मामले में सीबीआई को बेहद स्पष्ट तौर पर अपनी अंतिम मेडिको-लीगल राय से अवगत करा दिया है। एम्स और सीबीआई इस मामले में एक ही पृष्ठ पर हैं।” 
गुप्ता ने कहा, ” हम मीडिया में लगायी जा रही अटकलों की पुष्टि नहीं करते हैं और साथ ही मीडिया से आग्रह करते हैं कि ऐसी किसी भी खबर में एम्स का हवाला नहीं दें।” 
डॉ गुप्ता की यह टिप्पणी मेडिको-लीगल राय को लेकर मीडिया में आईं विरोधाभासी खबरों के बाद आयी है। कुछ खबरों में दावा किया गया है कि विशेषज्ञ दल ने अपनी रिपोर्ट में जहर का कोई साक्ष्य नहीं मिलने की बात कही है जबकि कुछ खबरों में दावा किया गया है कि रिपोर्ट में हत्या अथवा गैर इरादतन हत्या को खारिज नहीं किया गया है। 
इससे पहले, सीबीआई ने सोमवार को कहा था कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच एजेंसी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है और सभी पहलुओं पर जांच जारी है। 
सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा था, ‘‘सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो पेशेवर जांच कर रहा है और सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है और अभी तक किसी भी पहलू से इंकार नहीं किया गया है।’’ 
सात वर्ष पहले ‘काई पो चे’ फिल्म से बड़े पर्दे पर कदम रखने वाले राजपूत (34) इस वर्ष 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। 
अभिनेता के पिता के. के. सिंह की तरफ से पटना में राजपूत की महिला मित्र रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराए जाने के बाद सीबीआई ने बिहार पुलिस से जांच अपने हाथों में ले ली थी। 
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×