For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

AIMIM असददुद्दीन ओवैसी ने कहा- हैदराबाद की स्थिति सीधे तौर पर राजा सिंह के नफरत फैलाने वाले भाषण का नतीजा

भारतीय जनता पार्टी से निलंबित ने टी राजा सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए। अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असददुद्दीन ओवैसी ने बृहस्पतिवार को कहा कि हैदराबाद के कुछ हिस्सों में हुआ प्रदर्शन सीधे तौर पर भाजपा नेता के कथित नफरत फैलाने वाले भाषण का नतीजा है।

11:54 AM Aug 25, 2022 IST | Desk Team

भारतीय जनता पार्टी से निलंबित ने टी राजा सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए। अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असददुद्दीन ओवैसी ने बृहस्पतिवार को कहा कि हैदराबाद के कुछ हिस्सों में हुआ प्रदर्शन सीधे तौर पर भाजपा नेता के कथित नफरत फैलाने वाले भाषण का नतीजा है।

aimim असददुद्दीन ओवैसी ने कहा  हैदराबाद की स्थिति सीधे तौर पर राजा सिंह के नफरत फैलाने वाले भाषण का नतीजा
भारतीय जनता पार्टी से निलंबित ने टी राजा सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए। अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असददुद्दीन ओवैसी ने बृहस्पतिवार को कहा कि हैदराबाद के कुछ हिस्सों में हुआ प्रदर्शन सीधे तौर पर भाजपा नेता के कथित नफरत फैलाने वाले भाषण का नतीजा है।
Advertisement
कुछ हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए
उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम विधायक अहमद बिन अब्दुल्ला बलाला और ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में पार्टी के पार्षद तनाव कम करने के लिए पूरी रात काम करते रहे।शहर के कुछ संवेदनशील इलाकों में राजा सिंह के खिलाफ प्रदर्शन की छिटपुट घटनाएं हुई हैं। सिंह को एक वीडियो में इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित टिप्पणी करने के लिए 23 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। इस वीडियो को बाद में सोशल मीडिया मंचों ने हटा दिया था।सिंह को एक स्थानीय अदालत ने ज़मानत दे दी थी। अदालत से उन्हें ज़मानत मिलने के बाद शहर के कुछ हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए जो बुधवार दोपहर तक चले।
Situation in Hyderabad direct result of Raja Singh's 'hate speech': Owaisi
Advertisement
ओवैसी ने एक अन्य ट्वीट में कहा
ओवैसी ने एक अन्य ट्वीट में कहा,“ डीसीपी दक्षिण को मेरे अभ्यावेदन पर, शाह अली बांदा और आशा टॉकीज के प्रदर्शनकारी 90 युवाओं को रिहा कर दिया गया है। एआईएमआईएम विधायक अहमद बिन अब्दुल्ला बलाला और हमारे पार्षद पूरी रात तनाव कम करने के लिए काम करते रहे। मैं उनके और पुलिस के भी संपर्क में रहा हूं।”उनके अनुसार, एक मामले में पुलिस ने अधिक बल का प्रयोग किया और एक घर में घुसकर पांच युवकों को हिरासत में ले लिया।हैदराबाद से सांसद ने ट्विटर पर कहा, “ यह स्वीकार्य नहीं है। उन्हें मेरी दखल पर उन्हें रिहा कर दिया गया है। मैंने अपने पार्षदों से कहा कि वे युवकों को घर वापस छोड़ दें।”

Advertisement
Author Image

Advertisement
×