एआईएमआईएम प्रमुख का कांग्रेस पर हमला कहा-लोगों को कांग्रेस को अपना वोट देकर बर्बाद नहीं करना चाहिए
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस ने देश में अपनी जड़ें एवं ताकत को खो दिया है
05:18 AM Jun 28, 2022 IST | Desk Team
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस ने देश में अपनी जड़ें एवं ताकत को खो दिया है, इसलिए लोगों को कांग्रेस को अपना वोट देकर वोट बर्बाद नहीं करना चाहिए।उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार भारतीय क्षेत्र में चीनी घुसपैठ को रोकने में विफल रही है।
Advertisement
ओवैसी ने मध्यप्रदेश में अगले महीने होने वाले नगर निगम एवं नगर पालिका चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के लिए यहां आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।एआईएमआईएम मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में पहली बार नगरपालिका चुनाव लड़ रही है।
Advertisement