Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

एयर इंडिया ने वीवीआईपी विमानों में बदलाव के लिये 1,100 करोड़ रुपये कर्ज की मांग की

NULL

07:46 PM Dec 10, 2017 IST | Desk Team

NULL

नयी दिल्ली : विनिवेश की कतार में लगी सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया ने अतिविशिष्ट व्यक्तियों को लाने-ले जाने के वास्ते लिये जाने वाले दो बोइंग विमानों में बदलाव के लिये 1,100 करोड़ रुपये के कर्ज की मांग की है। एक आधिकारिक दस्तावेज में यह जानकारी दी गई है।एयर इंडिया को ये विमान बोइंग 777-300 ईआर जनवरी 2018 में प्राप्त होने हैं। इन विमानों के आंतरिक साज-सज्जा में बदलाव पर आने वाली लागत 18 करोड़ डालर आंकी गई है। मौजूदा विनिमय दर पर यह लागत 1,160 करोड़ रुपये होगी। इन दोनों विमानों का उपयोग राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की यात्राओं में किया जायेगा। एक निविदा दस्तावेज में एयर इंडिया ने कहा है कि वह इन विमानों में किये जाने वाले सुधार कायो’ के लिये 18 करोड़ डालर का ब्रिज लोन लेना चाहेगी।

गत सप्ताहांत जारी इस दस्तावेज में कहा गया है, भारत सरकार ने यह संकेत दिया है कि वह दो बी777-300 ईआर विमान में होने वाले बदलावों पर आने वाली लागत के विथ पोषण के लिये गारंटी दे सकती है, यह गारंटी 12 महीने अथवा उससे कम अवधि के लिये हो सकती है।
यह प्रस्तावित रिण जनवरी से अप्रैल 2018 के दौरान लिया जायेगा। इसमें 13.5 करोड़ डालर की पहली किस्त अगले महीने ले ली जायेगी जबकि शेष राशि को फरवरी, मार्च और अप्रैल में प्रत्येक माह डेढ करोड़ डालर की राशि ली जायेगी। एयर इंडिया के अधिकारियों ने पिछले माह कहा था की जरूरी सुधार के बाद दोनों विमानों को राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ले जाने वाले विमानों के बेड़ में शामिल किया जायेगा।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article