Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

एअर इंडिया ने इंडिगो-टर्किश डील पर लगाई रोक की मांग

एअर इंडिया ने इंडिगो-टर्किश समझौते की समीक्षा की मांग

06:56 AM May 16, 2025 IST | Aishwarya Raj

एअर इंडिया ने इंडिगो-टर्किश समझौते की समीक्षा की मांग

एअर इंडिया ने इंडिगो-टर्किश एयरलाइंस के विमान लीजिंग डील को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया है और सरकार से इसे रोकने की अपील की है। इस डील से भारतीय एविएशन सेक्टर को नुकसान होने की आशंका है। तुर्किए के पाकिस्तान समर्थन के बाद इस डील की समीक्षा की जा रही है।

एअर इंडिया ने इंडिगो और टर्किश एयरलाइंस के बीच चल रही विमान लीजिंग डील को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया ने सरकार से अपील की है कि इस डील को आगे न बढ़ाया जाए क्योंकि इससे भारतीय एविएशन सेक्टर को नुकसान हो सकता है। यह अपील तब आई जब ऑपरेशन सिंदूर के बाद तुर्किए ने पाकिस्तान का खुलकर समर्थन किया था। इंडिगो 2023 से टर्किश एयरलाइंस से लीज पर विमान लेकर दिल्ली, मुंबई और इस्तांबुल के बीच उड़ानें चला रही है। डील के तहत पायलट और क्रू भी तुर्किए एयरलाइंस के होते हैं। यह करार हर 6 महीने में नया अप्रूवल मांगता है, और अब एअर इंडिया ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से इसे आगे न बढ़ाने की सिफारिश की है।

अडाणी ग्रुप ने भी तोड़ी तुर्किए की कंपनी से साझेदारी

टर्किश कंपनियों पर भारत का रुख और सख्त हो गया है। अडाणी एयरपोर्ट्स ने ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी के साथ अपनी पार्टनरशिप तोड़ दी है। यह कदम तब उठाया गया जब BCAS (सिविल एविएशन सिक्योरिटी ब्यूरो) ने 15 मई को सेलेबी का सिक्योरिटी क्लीयरेंस रद्द कर दिया। इसके बाद कंपनी को अपनी सर्विसेज तुरंत अडाणी को ट्रांसफर करनी होंगी।

Air India फ्लाइट में भारतीय यात्री की शर्मनाक हरकत, जांच के आदेश

भारतीय टूरिस्ट कर रहे तुर्किए-अजरबैजान का बहिष्कार

पाकिस्तान-समर्थन के चलते भारतीय पर्यटक तुर्किए और अजरबैजान की यात्रा कैंसिल कर रहे हैं। मेकमाइट्रिप के अनुसार, पिछले एक हफ्ते में इन दोनों देशों के लिए ट्रैवल कैंसलेशन में 250% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि बुकिंग्स में 60% की गिरावट आई है। अजरबैजान के लिए 30% और तुर्किए के लिए 22% कैंसलेशन रिकॉर्ड किए गए हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article