For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Air India का बड़ा फैसला! दिल्ली से वॉशिंगटन डीसी के लिए इस तारीख से उड़ान सेवाएं बंद

05:48 PM Aug 11, 2025 IST | Shivangi Shandilya
air india का बड़ा फैसला  दिल्ली से वॉशिंगटन डीसी के लिए इस तारीख से उड़ान सेवाएं बंद
Air India

Air India: एयर इंडिया ने सोमवार को घोषणा की है कि वह 1 सितंबर से दिल्ली और वॉशिंगटन डीसी के बीच सीधी उड़ानें अस्थायी रूप से बंद कर रहा है। यह फैसला कुछ संचालन से जुड़ी वजहों के चलते लिया गया है ताकि एयर इंडिया अपने पूरे रूट नेटवर्क की विश्वसनीयता बनाए रख सके।

Air India: इस वजह से लिया गया फैसला

यह सेवा रोकने का मुख्य कारण एयर इंडिया (Air India) के बेड़े में विमान की अस्थायी कमी है। एयर इंडिया ने पिछले महीने 26 बोइंग 787-8 विमानों का रीफिटिंग (नई सजावट और सुविधाएं) कार्यक्रम शुरू किया है। इस बड़े बदलाव का मकसद यात्रियों को बेहतर अनुभव देना है, लेकिन इसके कारण कई विमान लंबे समय तक सेवा से बाहर रहेंगे। यह प्रक्रिया 2026 के अंत तक जारी रहेगी।

Pakistan भी शामिल

Air India
Air India

इसके अलावा, पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के अब भी बंद होने से लंबी दूरी की उड़ानों का रूट लंबा और जटिल हो गया है, जिससे संचालन में और दिक्कतें आ रही हैं। जिन यात्रियों ने 1 सितंबर 2025 के बाद वॉशिंगटन डीसी के लिए एयर इंडिया (Air India) से टिकट बुक किए हैं, उन्हें एयर इंडिया की तरफ से संपर्क किया जाएगा। उन्हें अन्य विकल्प दिए जाएंगे, जिसमें दूसरी उड़ानों पर बुकिंग या पूरा रिफंड जैसा ऑप्शन शामिल है।

Air India: Travel by this route (इस रुट से करेंगे यात्रा)

एयर इंडिया (Air India) वॉशिंगटन डीसी के लिए सीधी उड़ान बंद कर रही है, लेकिन यात्री अब भी एयर इंडिया के चार अमेरिकी गेटवे (न्यूयॉर्क, नेवार्क, शिकागो और सैन फ्रांसिस्को) से एक स्टॉप के साथ यात्रा कर सकते हैं। इन रूट्स पर एयर इंडिया की साझेदारी अलास्का एयरलाइंस, यूनाइटेड एयरलाइंस और डेल्टा एयर लाइंस के साथ है, जिससे यात्रियों को एक ही टिकट और सीधे गंतव्य तक चेक-इन बैगेज की सुविधा मिलेगी।

Air India: इन शहरों से जारी रहेगी यात्रा

Air India
Air India

एयर इंडिया (Air India) अब भी भारत और उत्तरी अमेरिका के छह शहरों के बीच सीधी उड़ानें जारी रखेगी, जिनमें कनाडा के टोरंटो और वैंकूवर भी शामिल हैं। एयर इंडिया ग्रुप में एयर इंडिया (फुल-सर्विस इंटरनेशनल एयरलाइन) और एयर इंडिया एक्सप्रेस (लो-कॉस्ट रीजनल एयरलाइन) शामिल हैं। इसकी शुरुआत 1932 में जेआरडी टाटा ने की थी।

ये भी पढ़ें :‘भारत है मर्सिडीज और पाकिस्तान कबाड़ से भरा ट्रक..’, आसिम मुनीर ने करा ली पाकिस्तान की थू-थू

पाकिस्तान को दुश्मनों की जरूरत नहीं। पाकिस्तान के अधिकारी और नेता ही समय-समय पर उसकी पोल खोलते रहते हैं। अब तपाकिस्तानी सेना प्रमुख और फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने भई पाकिस्तान की बेज्जती करा ली है। असिम मुनीर वैसे तो भारत को गीदड़ भभकी देते रहते हैं लेकिन उन्होंने भी भारत के लिए नफरत उगलते-उगलते पाकिस्तान की सच्चाई बयां कर दी है।

Asim Munir: भारत है मर्सिडीज और पाकिस्तान कबाड़..

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के तेल और खनिज संपदा का बखान करते हुए, पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने अनजाने में यह स्वीकार  कर लिया कि भारत की तुलना में उनकी स्थिति रसातल में है। यह समझाने के लिए कि पाकिस्तान आगे पढ़ें.. 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×