W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

IndiGo संकट के बीच Air India का यात्रियों को बड़ा तोहफा, टिकट बदलो या कैंसिल करो, कोई चार्ज नहीं!

11:34 AM Dec 07, 2025 IST | Bhawana Rawat
indigo संकट के बीच air india का यात्रियों को बड़ा तोहफा  टिकट बदलो या कैंसिल करो  कोई चार्ज नहीं

Air India New Announcement: इंडिगो संकट के बाद एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा है कि वे नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से जारी हवाई किराया सीमा पर नवीनतम निर्देश का पालन सुनिश्चित करने की प्रक्रिया में हैं। एयरलाइंस ने कहा कि पूरे देश में यात्रियों को बड़े पैमाने पर जो परेशानी हो रही है, उसे देखते हुए एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए कई सक्रिय उपायों की घोषणा की है।

Advertisement

एयर इंडिया ने बताया कि 4 दिसंबर से घरेलू नॉन-स्टॉप उड़ानों में इकोनॉमी क्लास के किराए पर पहले से ही एक तय सीमा लगा दी गई है। इसका मकसद यह है कि ऑटोमेटेड रेवेन्यू मैनेजमेंट सिस्टम के कारण किराए डिमांड और सप्लाई के हिसाब से बहुत ज्यादा न बढ़ें। इसके अलावा, एयर इंडिया और दूसरी एयरलाइन 6 दिसंबर को नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी नए किराया-नियमों का पालन करने की प्रक्रिया में भी हैं।

Advertisement

Air India New Announcement: टिकट बदलने और कैंसिलेशन पर कोई चार्ज नहीं

Air India New Announcement
Air India New Announcement (Image- Social Media)

एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने घरेलू उड़ानों की बुकिंग पर बदलाव या कैंसिल करने की फीस में खास छूट दी है, ताकि यात्रियों को ज्यादा सुविधा मिल सके। जिन यात्रियों ने 4 दिसंबर तक किसी भी एयरलाइन से 15 दिसंबर तक की यात्रा के लिए टिकट बुक कर ली थी, वे अपनी टिकट बिना रीशेड्यूलिंग फीस दिए किसी और तारीख़ पर बदल सकते हैं। चाहें तो बिना किसी कैंसिलेशन फीस के पूरा रिफंड लेते हुए टिकट कैंसिल भी कर सकते हैं।

Advertisement

एयर इंडिया ने बताया कि यह सुविधा एक बार के लिए है और केवल 8 दिसंबर तक किए गए बदलाव या कैंसिलेशन पर लागू होगी। अगर यात्री अपनी उड़ान की तारीख़ बदलते हैं और नए किराए में फर्क है, तो उन्हें वह अतिरिक्त किराया देना होगा।

कस्टमर केयर के लिए अतिरिक्त स्टाफ तैनात

एयर इंडिया की तरफ से बताया गया कि जो यात्री इस एक बार मिलने वाली छूट का इस्तेमाल करके अपनी बुकिंग बदलना या कैंसिल करना चाहते हैं, वे किसी भी एयरलाइन के 24x7 कॉन्टैक्ट सेंटर पर कॉल करके या दुनिया भर में मौजूद किसी भी ट्रैवल एजेंट के जरिए यह काम कर सकते हैं। इसके साथ ही, ज्यादा कॉल आने की वजह से और जल्दी जवाब देने के लिए, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने हेल्प सेंटर में अतिरिक्त स्टाफ और संसाधन लगाए हैं।

Air India News: एयर इंडिया की खास रियायतें

Air India New Announcement
Air India News (Image- Social Media)

एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस अपने बड़े नेटवर्क पर सभी फ्लाइट्स में ज्यादा से ज्यादा सीटें उपलब्ध करा रहे हैं। दोनों एयरलाइनें यह भी सुनिश्चित कर रही हैं कि यात्री और उनका बैगेज जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंच जाएं। इसके लिए कुछ खास रूट्स पर अतिरिक्त फ्लाइट्स भी चलाई जा रही हैं।

एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस अपनी वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर स्टूडेंट्स, सीनियर सिटिजन्स, आर्म्ड फोर्सेस के सदस्य और उनके डिपेंडेंट्स के लिए स्पेशल डिस्काउंट और फायदे देते हैं। इससे योग्य यात्री पहले से तय इकॉनमी-क्लास किराए से भी कम कीमत पर टिकट बुक कर सकते हैं और अच्छी बचत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: IndiGo संकट बरकरार! सरकार ने CEO को भेजा कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब

Advertisement
Author Image

Bhawana Rawat

View all posts

Advertisement
Advertisement
×