Air India की फ्लाइट में फिर तकनीकी खराबी, समय रहते टला बड़ा Plane crash
Air India की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। सोमवार को हांगकांग से दिल्ली आ रही फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण बीच रास्ते में लौटना पड़ा। फ्लाइट में सवार यात्रियों के लिए यह राहत की बात रही कि संभावित Plane crash से सभी बाल-बाल बच गए।
यह घटना एयर इंडिया की फ्लाइट AI315 में घटी, जो बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर एयरक्राफ्ट था। रिपोर्ट्स के अनुसार, फ्लाइट ने सुबह हांगकांग से टेकऑफ किया था और कुछ घंटे बाद ही विमान में तकनीकी खराबी के संकेत मिलने लगे। पायलट ने सूझ-बूझ दिखाते हुए फ्लाइट को तुरंत वापस हांगकांग ले जाने का फैसला किया। सुरक्षित लैंडिंग के बाद सभी यात्री और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
Flight AI 315, operating from Hong Kong to Delhi on 22 July 2025, experienced an auxiliary power unit (APU) fire shortly after it had landed and parked at the gate. The incident occurred while passengers had begun disembarking, and the APU was automatically shut down as per… pic.twitter.com/j32CC7P3Zk
— ANI (@ANI) July 22, 2025
लगातार तकनीकी खराबियों से परेशान Air India यात्री
Air India का नाम इन दिनों लगातार Plane crash और तकनीकी गड़बड़ियों से जोड़ा जा रहा है। कुछ ही दिन पहले अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट टेकऑफ के कुछ मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। उस हादसे में 242 यात्रियों में से सिर्फ एक ही व्यक्ति की जान बच पाई थी। उस दुर्घटना के बाद अब यह नई घटना यात्रियों के मन में फिर डर भरने वाली है।
विशेषज्ञों का कहना है कि Air India के बेड़े में शामिल कई बोइंग 787-8 विमानों में तकनीकी खामियां पाई जा रही हैं। अहमदाबाद हादसे के बाद एयर इंडिया ने अपने ड्रीमलाइनर विमानों की इमरजेंसी सेफ्टी ऑडिट करवाई थी। शुरुआती जांच में नौ विमानों को क्लीयरेंस दे दिया गया था, लेकिन ताजा मामले से साफ है कि जोखिम पूरी तरह से टला नहीं है।
यात्रियों में बढ़ रही चिंता, टेक्निकल फॉल्ट से परेशान लोग
सोमवार की घटना में फ्लाइट को हांगकांग से दिल्ली लाना था लेकिन बीच रास्ते में ही समस्या पैदा हो गई। हालांकि, पायलट की सजगता से बड़ा Plane crash टल गया। लेकिन Air India के प्रति यात्रियों में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है।
यात्रियों ने फ्लाइट लैंडिंग के बाद सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती शेयर करते हुए एयरलाइन की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। कई लोगों ने यह भी शिकायत की कि उन्हें इस पूरे घटनाक्रम के दौरान उचित जानकारी नहीं दी गई।
अहमदाबाद हादसे का अब तक नहीं मिला जवाब
12 जून को हुए अहमदाबाद हादसे की जांच अब तक पूरी नहीं हो पाई है। उस Plane crash के दोनों ब्लैक बॉक्स मिल चुके हैं। इनमें कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर भी शामिल है जिसे मलबे से निकाला गया था। लेकिन इसके बावजूद हादसे के वास्तविक कारणों पर कोई अंतिम रिपोर्ट अब तक सामने नहीं आई है।
सरकार ने DGCA के साथ मिलकर जांच तेज करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन तकनीकी खराबियों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा।
Air India की ओर से सफाई
Air India ने हांगकांग से लौटाई गई फ्लाइट पर बयान जारी कर कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। जैसे ही तकनीकी खराबी के संकेत मिले, फ्लाइट को तुरंत वापस लाया गया और सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित की गई। एयर इंडिया की टेक्निकल टीम अब इस विमान का विस्तृत निरीक्षण कर रही है।
एयरलाइन का दावा है कि वह अपने बेड़े में सभी विमानों की नियमित जांच और मेंटेनेंस करती है। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि लगातार खराबियों के चलते एयरलाइन को अपने विमानों की सेफ्टी पर और सख्त कदम उठाने की जरूरत है।
अब देखने वाली बात होगी कि बार-बार हो रही घटनाओं के बाद सरकार और एयर इंडिया मिलकर क्या ठोस कदम उठाते हैं ताकि भविष्य में किसी Plane crash की नौबत न आए और यात्रियों का भरोसा लौट सके।