Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Air India Plane Crash: फ्यूल स्विच बंद था? AAIB रिपोर्ट

11:39 AM Jul 18, 2025 IST | Himanshu Negi
Air India Plane Crash

Air India Plane: अहमदाबाद से लंदन जा रहा Air India का विमान AI171 उड़ान भरने के बाद बिल्डिंग से टकरा कर क्रैश हो गया था। इस भयावह हादसे में 260 लोग की मौत हो गई। हादसे की जांच करने के लिए AAIB ने प्रारंभिक रिपोर्ट जारी कर दी है। इस रिपोर्ट के अनुसार विमान के दोनों इंजन बंद होने की वजह से प्लेन क्रैश हुआ था और फ्यूल स्वीच रन से Cut OFF पर चला गया था। जिससे विमान इमारत से टकरा गया था। अब विदेशी मीडिया ने दावा करते हुए बताया कि पायलट ने फ्यूल स्विच कंट्रोल को बंद किया था।

विदेशी मीडिया का दावा

AAIB की रिपोर्ट के बाद अमेरिका के WSJ ने दावा करते हुए बताया कि कैप्टन सुमित ने ही फ्यूल स्वीच को रन से Cut OFF पर डाला था। लेकिन इन दावों को AAIB ने सिरे से खारिज कर दिया है और कड़ी निंदा की है। AAIB ने इन दावों को गैर-जिम्मदाराना और गलत साबित किया है।

Air India Plane Crash: पायलटों की बातचीत

विमान हादसे के बाद रिपोर्ट में क्रैश हुए विमान की जानकारी के साथ ही कॉकपिट में पायलटों की बातचीत सामने आई है। बता दें कि इस दौरान एक पायलट को दूसरे से पूछते हुए सुना गया कि तुमने कटऑफ क्यों किया? जिस पर दूसरे पायलट नें जवाब दिया की यह मैंने नहीं किया। रिपोर्ट में भी फ्यूल स्विच बंद होने का जिक्र किया गया था जिसके कारण दोनों इंजन फेल हो गए थे।

क्या हुआ आखिरी पल में

AAIB की रिपोर्ट के अनुसार को-पायलट विमान को कंट्रोल कर रहे थे और कैप्टन पायलट मॉनिटर कर रहे थे। उड़ान भरने के 90 सेकंड के बाद विमान के दोनों इंजन अचनाक बंद हो गए थे। दोनों इंजनों के फ्यूल कटऑफ स्विच, एक सेकंड में ही, अचानक RUN से CUTOFF पर चले गए। जिससे विमान क्रैश हो गया था। दोनों पायलटों ने इंजन को दोबारा शुरू करने का पूरा संघर्ष किया। इस दौरान इंजन 1 ने रिकवरी शुरू कर दी थी लेकिन दूसरा इंजन स्थिर नहीं हो पाया था।

ALSO READ: Explainer: अहमदाबाद प्लेन क्रैश की जांच रिपोर्ट में UTC का बार-बार जिक्र, जानें क्या है ये

Advertisement
Advertisement
Next Article