Air india की रणनीतिक हिस्सेदारी बिक्री की योजना
सरकार जल्द घाटे में चल रही राष्ट्रीय विमानन कंपनी Air india की चार अनुषंगी इकाइयों की रणनीतिक हिस्सेदारी बिक्री की प्रक्रिया शुरू करेगी।
नई दिल्ली : सरकार जल्द घाटे में चल रही राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air india) की चार अनुषंगी इकाइयों की रणनीतिक हिस्सेदारी बिक्री की प्रक्रिया शुरू करेगी। इन अनुषंगियों में एयरलाइन अलायड सर्विसेज लि. (एएएसएल) और होटल कॉरपोरेशन आफ इंडिया (एचसीआई) शामिल हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी में एयर इंडिया के मुख्यालय की इमारत भी बेचने की योजना है। इसके अलावा सरकार का इरादा देश के विभिन्न हिस्सों में एयरलाइन की भू संपत्तियां और भवन बेचने का भी है।
अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने एयर इंडिया (Air india) और उसकी अनुषंगियों की रणनीतिक बिक्री की योजना के तहत एयरलाइन की उन संपत्तियों की सूची बनाई है जिन्हें बेचा जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि एयर इंडिया की चार अनुषंगियों एएएसएल, एचसीआई, एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विस लि. (एआईएटीएसएल) तथा एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विस लि. (एआईईएसएल) के विनिवेश की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।