W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Air India का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर जेट क्रैश, इस विमान की सुरक्षा पर पहले भी उठे सवाल

गुजरात में बोइंग 787-8 की दुर्घटना से सुरक्षा पर फिर सवाल

03:21 AM Jun 12, 2025 IST | Neha Singh

गुजरात में बोइंग 787-8 की दुर्घटना से सुरक्षा पर फिर सवाल

air india का बोइंग 787 8 ड्रीमलाइनर जेट क्रैश  इस विमान की सुरक्षा पर पहले भी उठे सवाल

अहमदाबाद में एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर जेट क्रैश हो गया है। इस हादसे में 242 यात्री सवार थे, जिनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है। विमान टेकऑफ के दौरान दीवार से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। विमान की सुरक्षा पर पहले भी सवाल उठ चुके हैं, जिससे इसकी गुणवत्ता पर संदेह होता है।

गुजरात से बड़ी खबर सामने आई है। गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हुआ है। यह प्लेन एयर इंडिया का पैसेंजर विमान बोइंग ड्रीमलाइनर 787 है। इस प्लेन में 242 यात्री सवार थे। यात्रियों को इसमें कितना नुकसान हुआ है, अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। अहमदाबाद के मेघानीगर इलाके में आग की बड़ी बड़ी लपटें दिख रही हैं। आसमान में काले धुएं का गुबार दिख रहा है। सभी की मौत की आशंका जाताई जा रही है। बता दें, यह प्लेन लंदन के लिए उड़ान भर रहा था। अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेकऑफ के दौरान आसपास की दीवार से टकराने के कारण क्रैश हो गया।

विमान पूरी तरह क्षतिग्रस्त

यह प्लेन सरदार वल्लभाई पटेल एयरपोर्ट पर क्रैश हुआ है। चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई है। दमकर कई गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है। तस्वीरों में दिख रहा है कि विमान का एक विंग टूटकर गिर गया है। तस्वीरों में आसमान में काला धुंआ दिख रहा है। विमान का अधिकांश हिस्सा जलकर खाक हो गया है। विमान जिस बिल्डिंग से लगकर क्रैश हुआ, वो भी क्षतिग्रस्त हो गई है।

पहले भी उठ चुके हैं विमान की सुरक्षा पर सवाल

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट के टेकऑफ के दौरान ही हादसे का शिकार हो गया। विमान आसपास की दीवारों की से टकराकर क्रैश हो गया। बता दें बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर जेट एक वाणिज्यिक विमान है। यह विमान पहले भी विवादों में रह चुका है। इस विमान की सुरक्षा पर पहले भी सवाल उठ चुके हैं। इसकी उत्पादन गुणवत्ता पर पहले भी सवाल किए गए थे।

गुणवत्ता और उत्पादन में कमी

बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के उत्पादन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है, जिनमें से एक इसकी सप्लाई चेन और उत्पादन प्रक्रिया में देरी रही है। इसके अलवा बोइंग के इस मॉडल के विमान के पुर्जों में गुणवत्ता नियंत्रण की कमी पाई गई, जिससे विमान की सुरक्षा सवाल उठे। सुरक्षा संबंधी मुद्दों के कारण बोइंग को नियामक एजेंसियों की जांच का सामना करना पड़ा, जिससे विमान की सुरक्षा और गुणवत्ता पर सवाल उठे। इन विवादों के कारण बोइंग को वित्तीय नुकसान हुआ और कंपनी की प्रतिष्ठा पर भी असर पड़ा। आज इसी विमान में 242 यात्री सवार थे और यह अहमदाबाद में क्रैश हो गया है।

Ahmedabad Plane Crash: टेक ऑफ के 10 मिनट बाद विमान बना आग का गोला, पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी सवार

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×