Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Air Pollution : दिल्ली-NCR में छाई रही धुंध की मोटी चादर, नोएडा में 500 पार हुआ AQI

खतरनाक प्रदूषण की जद में दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में लोगों स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में शनिवार को भी वायु गुणवत्ता ‘बेहद गंभीर श्रेणी’ में दर्ज किया गया।

10:04 AM Nov 05, 2022 IST | Desk Team

खतरनाक प्रदूषण की जद में दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में लोगों स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में शनिवार को भी वायु गुणवत्ता ‘बेहद गंभीर श्रेणी’ में दर्ज किया गया।

राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की स्थिति में सुधार की संभावनाएं फ़िलहाल नजर नहीं आ रही है। खतरनाक प्रदूषण की जद में दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में लोगों स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में शनिवार को भी वायु गुणवत्ता ‘बेहद गंभीर श्रेणी’ में दर्ज किया गया।
Advertisement
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता आज भी बेहद खराब रही। दिल्ली में शनिवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 431 है, तो एयरपोर्ट (T3) क्षेत्र में यह 453, जबकि गुरुग्राम में 478 और नोएडा में 529 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। वहीं, धीरपुर के पास 534 पर बना हुआ है।
उल्लेखनीय है कि, शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’, और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।
प्रदूषण के बीच प्रतिबंध
प्रदूषण की गंभीर स्थिति के बीच दिल्ली सरकार ने कई अहम फैसले लिए, जिसमें प्राइमरी स्कूलों में छुट्टियां, दिल्ली सरकार के 50 फीसदी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम, निमार्ण कार्य पर रोक, राजधानी में डीजल वाहनों पर रोक, BS-6 गाड़ियों को एंट्री, सीएनजी, इलेक्ट्रिक और जरूरी सेवा से जुड़े ट्रकों को छोड़कर अन्य पर प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही नोएडा में क्लास 8वीं तक के सारे स्कूल 8 नवंबर तक बंद।
Advertisement
Next Article