महंगी हो सकती है हवाई यात्रा
देश में विमान ईंधन के दाम सात प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 57 माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गये जिससे हवाई यात्रा महंगी हो सकती है।
नई दिल्ली : देश में विमान ईंधन के दाम सात प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 57 माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गये जिससे हवाई यात्रा महंगी हो सकती है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से मिली जानकारी के अनुसार, 01 अक्टूबर से दिल्ली में विमान ईंधन 74,667 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है। यह जनवरी 2014 के बाद का उच्चतम स्तर है। इस साल सितम्बर में यह 69,461 रुपये प्रति किलोलीटर था। इस प्रकार इसके दाम 7.49 प्रतिशत बढ़े हैं। विमान ईंधन के कीमतों की मासिक समीक्षा की जाती है और उसके अनुरूप हर महीने की पहली तारीख से नयी कीमत लागू होती है।
यह लगातार तीसरा महीना है जब विमान ईंधन महंगा हुआ है। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद सोमवार को विमान सेवा कंपनियों के शेयर पौने पांच प्रतिशत तक टूट गये। पहले से नकदी की किल्लत में चल रही और वर्ष की पहली दो तिमाहियों में 2,350 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान उठा चुकी जेट एयरवेज के शेयर 4.74 प्रतिशत टूट गये। देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो के शेयर 3.96 प्रतिशत और किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट के शेयर 2.16 प्रतिशत लुढ़क गये।
विदेश यात्रा के हवाई टिकटों पर जीएसटी नियमों के खिलाफ
एयरलाइंस का 35 से 40 प्रतिशत खर्च विमान ईंधन के मद में होता है। कोलकाता में विमान ईंधन के दाम 01 अक्टूबर से 6.77 प्रतिशत बढ़कर 79,736 रुपये, मुंबई में 7.25 प्रतिशत बढ़कर 74,177 रुपये और चेन्नई में 7.40 प्रतिशत बढ़कर 75,521 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गये।