Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

एयरबस बेचेगी इंडिगो पार्टनर्स को 49.5 अरब डॉलर में 430 विमान

NULL

02:57 PM Nov 15, 2017 IST | Desk Team

NULL

एयरबस ने आज घोषणा की कि वह अमेरिकी कंपनी इंडिगो पार्टनर्स को 430 विमान बेचेगी। यह सौदा 49.5 अरब डॉलर का होगा। इसे यूरोपीय कंपनी के लिए सबसे बड़े सौदों में माना जा रहा है। इस सौदे की घोषणा दुबई एयर शो में की गई। सौदे के तहत एयरबस 273 ए 320 नियो और 157 ए321 नियो विमानों की बिक्री करेगी। जो एयरलाइंस इस विमान का इस्तेमाल करती हैं उनमें फ्रंटियर एयरलाइंस, जेटस्मार्ट (चिली), मेक्सिको की वोलारिस और हंगरी की विज एयर शामिल हैं।

ए 320 नियो का सूचीबद्ध मूल्य 10.84 करोड़ डॉलर है। वहीं ए321 नियो की कीमत 12.7 करोड़ डॉलर है। इस तरह के बड़ सौदे में आमतौर पर एयरलाइंस तथा विनिर्माताओं के बीच कीमत कम करने के लिए बातचीत होती है। इंडिगो पार्टनर्स फीनिक्स की निजी इर%टी कंपनी है। इसके पास डेनवर की फ्रंटियर एयरलाइंस का स्वामित्व है तथा मेक्सिको की वोलारिस में कुछ हिस्सेदारी है।

इससे पहले एयरबस का सबसे बड़ सौदा अगस्त, 2015 में भारत की बजट एयरलाइन इंडिगो को 250 ए320 नियो की बिक्री का था। सूचीबद्ध मूल्य पर यह सौदा करीब 26 अरब डॉलर बैठा था। इंडिगो और इंडिगो पार्टनर्स अलग-अलग कंपनियां हैं जिनका प्रबंधन भी अलग-अलग है।

Advertisement
Advertisement
Next Article