Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

‘एयरबस 10 साल तक भारत में हर हफ्ते एक विमान की आपूर्ति करेगी’ 

NULL

07:13 PM Mar 09, 2018 IST | Desk Team

NULL

हैदराबाद : विमान बनाने वाली यूरोपीय कंपनी एयरबस को अगले दस साल तक हर हफ्ते भारत में औसतन एक विमान की आपूर्ति करने की उम्मीद है। कंपनी का अनुमान है कि भारतीय विमानन कंपनियों को अगले20 साल में1,750 नए विमानों की जरुरत होगी। एयरबस कमर्शियल एयरक्राफ्ट के भारतीय कारोबार के अध्यक्ष श्रीनिवासन द्वारकानाथ ने यहां विंग्स इंडिया कार्यक्रम के मौके पर कहा, ‘‘ एयरबस अगले10 सालों में भारतीय विमानन कंपनियों को औसतन हर हफ्ते एक विमान की आपूर्ति कर रही होगी।’’ कंपनी ने भारतीय बाजार के बारे में अपने नवीनतम आकलन में कहा कि भारत को अगले2036 तक कुल255 अरब डॉलर मूल्य के1,750 नए विमानों की जरुरत होगी।

इसमें1,320 विमान छोटे एकल गलियारे वाले और430 बड़े आकार के होंगे। कंपनी का कहना है कि अर्थव्यवस्था के विस्तार, शहरीकरण और अच्छी वृद्धि की संभावना के चलते हवाई यातायात की मांग बढ़ेगी, साथ सरकार की क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना उड़ान से भी हवाई यातायात के और बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी के पास वर्तमान में530 विमानों की आपूर्ति का ऑर्डर है। वर्तमान में उसके300 विमान देश में परिचालन में हैं।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Advertisement
Advertisement
Next Article