W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

डेढ़ लाख से अधिक किसानों को होगा भावांतर राशि का भुगतान

NULL

12:35 PM Nov 12, 2017 IST | Desk Team

NULL

डेढ़ लाख से अधिक किसानों को  होगा भावांतर राशि का भुगतान
Advertisement

भोपाल: मध्यप्रदेश में किसानों को अधिक से अधिक मुनाफा दिलाने के उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा चलाई गयी भांवातर भुगतान योजना में एक लाख 55 हजार 942 पंजीकृत किसानों को 22 नवंबर तक 248 करोड़ 30 लाख रूपये का भुगतान कर दिया जाएगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार कृषि विकास विभाग के प्रमुख सचिव डॉ राजेश राजौरा और म.प, राज्य कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध संचालक फैज अहमद किदवई ने कल यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह भुगतान सीधे किसानों के खाते में किया जाएगा। किसानों को बैंक तथा भुगतान के संबंध में दो एसएमएस प्रेषित किये जा रहे हैं। जिसके द्वारा बेची गई सामग्री तथा भुगतान योग्य राशि की जानकारी किसानों को दी जाएगी।

डॉ राजौरा ने बताया कि योजना में एक लाख 55 हजार से अधिक किसानों का डाटाबेस तैयार हो चुका है। इससे मंडियो में आने वाली उपज की मात्रा में वृद्वि होगी और किसानों को फसल का बेहतर मूल्य मिलेगा। उन्होंने बताया कि पड़ाैसी राज्यों की तुलना में मध्यप्रदेश में सोयाबीन का बेहतर भाव मिल रहा है।

योजना क्रियान्वयन के बारे में उत्तरप्रदेश, राजस्थान, उडीसा सहित 12 राज्यों ने जानकारी ली है। श्री राजौरा ने बताया कि 16 से 30 अक्टूबर के मध्य समर्थन मूल्य और मॉडल विक्रय दर के अंतर की राशि सोयाबीन में 470 रूपये प्रति कि्वंटल, मक्का में 235 रूपये प्रति कि्वंटल, मूंग में 1455 रूपये प्रति कि्वंटल, मूंगफली में 730 रूपये प्रति कि्वंटल और उड़द में 2400 रूपये प्रति कि्वंटल रही। योजना के अंतर्गत अधिसूचित मंडियों में सोयाबीन की मात्रा 4 लाख 44 हजार 260 मीट्रिक टन, मक्का 38 हजार 361 मीट्रिक टन, उड़द 26 हजार 210 मीट्रिक टन, मूंगफली 652.48 मीट्रिक टन और 134.47 मीट्रिक टन मूंग की आवक हुई है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×