Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Jio फोन को टक्कर देने आया Airtel का 4G स्मार्टफोन

NULL

10:01 PM Oct 11, 2017 IST | Desk Team

NULL

प्रमुख दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने चीन की हैंडसेट कंपनी कार्बन मोबाइल्स के साथ गठजोड़ में एक सस्ता 4जी स्मार्टफोन आज पेश किया। कंपनी के इस कदम को त्योहारी मौसम से पहले रिलायंस जियो के शून्य प्रभावी लागत वाले जियोफोन को टक्कर देने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। एयरटेल के बयान में कहा गया है कि इस योजना में ग्राहकों को 4जी स्मार्टफोन कार्बन ए40 इंडियन की पेशकश की जा रही है जिसकी प्रभावी लागत 1399 रूपय होगी।

Advertisement

हालांकि इसके लिए ग्राहक को 2,899 रूपय का अग्रिम भुगतान करना होगा। इसके बाद उसे लगातार 36 महीने तक 169 रूपय का मासिक रिचार्ज करवाना होगा। योजना के तहत ग्राहक को 18 महीने बाद 500 रूपय व 36 महीने बाद 1,000 रूपय का रिफंड मिलेगा। इस तरह से उसके लिए कुल नकद लाभ 1,500 रूपय का रहेगा। कंपनी का दावा है कि इस तरह से स्मार्टफोन की प्रभावी कीमत 1,399 रूपय रहेगी।

कार्बन ए40 इंडियन ड्यूल सिम स्मार्टफोन है जिसमें 8जीबी मैमोरी है। इसमें वाईफाई, ब्लूटुथ व जीपीएस की सुविधा होगी। कंपनी का कहना है कि अगर ग्राहक 169 रूपय की योजना पेशकश का फायदा नहीं लेना चाहते तो अपनी जरूरत के हिसाब से रिचार्ज करवा सकते हैं।

नकदी रिफंड के लिए ग्राहक को (500 रूपय के रिफंड दावे हेतु) पहले 18 महीने में कम से कम 3,000 रूपय मूल्य का रिचार्ज करवाना होगा। इसी तरह 1,000 रूपय के रिफंड दावे हेतु अगले 18 महीने में 3,000 रूपय मूल्य का और रिचार्ज करवाना होगा। इसके अनुसार एयरटेल ने अपने मेरा पहला 4जी स्मार्टफोन पहल के तहत यह कदम उठाया है। इसके तहत वह आने वाले दिनों में और हैंडसेट भी पेश करेगी।

उल्लेखनीय है कि मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को 4जी फीचर फोन जियोफोन की आपूर्ति हाल ही में शुरू की है। कंपनी का कहना है कि जियोफोन को 1500 रूपय की जमानती राशि से खरीदा जा सकता है जिससे फोन की प्रभावी लागत शून्य बनती है।

Advertisement
Next Article