पूरे देश में Airtel के नेटवर्क डाउन, परेशान यूजर्स ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
Airtel Network Down News: रविवार को कई शहरों में एयरटेल का नेटवर्क डाउन हो गया। बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में एयरटेल की कॉल और इंटरनेट सेवा ठप हो गई। 'डाउनडिटेक्टर' के अनुसार, एयरटेल आउटेज की सबसे ज़्यादा शिकायतें दोपहर 12:11 बजे मिलीं और क्रैश की 6,815 रिपोर्ट मिलीं। इससे पहले, एयरटेल का नेटवर्क 18 अगस्त को डाउन हुआ था।
Airtel Network Issues Today: यूजर्स ने सोशल मीडिया पर जताया गुस्सा
नेटवर्क मॉनिटरिंग प्लेटफॉर्म Downdetector के अनुसार, शनिवार दोपहर करीब 12:11 बजे एयरटेल की नेटवर्क सेवाएं अचानक बाधित हो गईं। कुछ ही मिनटों में 6,800 से अधिक यूजर्स ने इस समस्या की शिकायत दर्ज कराई। यूजर्स ने बताया कि नेटवर्क पूरी तरह गायब हो गया, कॉल ड्रॉप हो रही हैं, SMS फेल हो रहे हैं और इंटरनेट सेवा भी बंद हो गई है।
इस सेवा बाधा से नाराज़ ग्राहकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एयरटेल को टैग करते हुए #AirtelDown हैशटैग ट्रेंड करा दिया। कई यूजर्स ने स्क्रीनशॉट साझा कर बताया कि उनकी कॉल बार-बार कट रही है, जबकि कुछ का कहना था कि वे किसी भी नंबर पर कॉल ही नहीं कर पा रहे हैं।
Airtel Calling Issue: हाल ही में भी आई थी तकनीकी खराबी
ध्यान देने वाली बात यह है कि बीते हफ्ते भी एयरटेल की सेवाएं देशभर में करीब डेढ़ घंटे तक ठप रही थीं। उस समय कंपनी ने एक आधिकारिक बयान जारी कर माफी मांगी थी और सेवा को जल्द सुधारने का भरोसा दिया था। लेकिन इतने कम समय में फिर से नेटवर्क डाउन होना ग्राहकों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।
Airtel Outage: कंपनी की प्रतिक्रिया का इंतजार
अब तक एयरटेल की ओर से इस बार की समस्या पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। लेकिन यूजर्स लगातार कंपनी से पारदर्शिता और स्थायी नेटवर्क सेवा की मांग कर रहे हैं। ग्राहक चाहते हैं कि कंपनी इस तरह की बार-बार आने वाली तकनीकी समस्याओं का स्थायी समाधान निकाले।
ये भी पढ़ें- Fantasy App Suspended: MPL और Dream11 App का बोरी बिस्तर हुआ पैक! अभी निकालें अपना पैसा