Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Airtel ने करोड़ों ग्राहकों को दिया बड़ा ऑफर, Perplexity Pro का मिलेगा फ्री सब्सक्रिप्शन

02:58 PM Jul 17, 2025 IST | Himanshu Negi
Airtel

Airtel ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। बता दें कि सभी 36 करोड़ ग्राहकों को 17,000 रुपए का 12 महीने का Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन मुफ्त देने के लिए AI Search और आंसर इंजन परप्लेक्सिटी के साथ साझेदारी की है। बता दें कि यह करोड़ो का ऑफर सभी 36 करोड़ ग्राहकों को मिलेगा। इन ग्राहकों में Prepaid, Postpaid और Broadband ग्राहक शामिल है। इस ऑफर में ग्राहकों को फ्री एक्सेस की सुविधा दी जाएगी।

Perplexity Pro में फीचर

परप्लेक्सिटी ग्राहकों को फ्री AI सर्च सुविधा देता है जिससे यूजर्स आसानी से जानकारी सर्च कर सकते हैं। वहीं, प्रो-संस्करण भारी उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर क्षमताएं की सुविधा देता है। परप्लेक्सिटी प्रो में प्रति यूजर अधिक दैनिक प्रो सर्च, AI मॉडल तक पहुंच और बेहतर मॉडल चुनने की क्षमता, रिसर्च, इमेज जनरेशन, फाइल अपलोड और विश्लेषण के साथ ही टूल परप्लेक्सिटी शामिल है। बता दें कि परप्लेक्सिटी प्रो की 17,000 रुपए प्रति वर्ष है।

ग्राहकों को मिलेगा मुफ्त

एयरटेल ने बताया कि 17,000 रुपए का यह प्रो सब्सक्रिप्शन अब सभी एयरटेल ग्राहकों के लिए एक साल के लिए मुफ्त में दिया जाएगा। यह परप्लेक्सिटी की किसी भारतीय दूरसंचार कंपनी के साथ पहली साझेदारी है। सभी एयरटेल यूजर्स एयरटेल थैंक्स ऐप पर लॉग-इन करके इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

कैसे उठाए लाभ

एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए मुफ्त में सब्सक्रिप्शन का ऑफर दिया है। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को अपने स्मार्टफोन में एयरटेल थैंक्स ऐप का Install करना होगा और इस ऐप में सब्सक्रिप्शन के नोटिस पर क्लिक करना होगा। इस नोटिस पर क्लिक करके Claim Now का विकल्प दिखेगा और इस पर क्लेम लेकर परप्लेक्सिटी सब्सक्रिप्शन का लाभ उठा सकते है। बता दें कि यह ऑफऱ सिर्फ 12 महीनों तक एक्टिव यूजर्स को ही मिलेगा।

ALSO READ: Lava Agni 4 जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें क्या मिलेंगे फीचर

Advertisement
Advertisement
Next Article