Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Airtel यूजर्स को मिलेगा Free Data

NULL

04:15 PM Jun 25, 2017 IST | Desk Team

NULL

नई दिल्ली : एयरटेल यूजर्स को अब मिलने जा रहा है फ्री डाटा ! हम बात कर है देश की टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के बारे जो अपने यूजर्स को फ्री डाटा देने जा रहा है । जी हाँ ,  देश की टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने Airtel Monsoon Offer निकला हैं ।

Advertisement

जिसमे भारती एयरटेल कंपनी अपने Postpaid यूजर्स को नए ऑफर के तहत कंपनी 1 July से 3 महीने तक 30 GB 4G डेटा मुफ्त में देगी। Airtel Monsoon Offer के तहत Postpaid यूजर्स को हर महीने के हिसाब से 10GB Data 3 महीने तक मिलेगा।

इससे पहले Airtel ने Postpaid यूजर्स को April से June तक 30 GB Free Data का Offer दिया था टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के यूजर्स 1 July के बाद My Airtel App पर जाकर इस Offer का लाभ ले सकते हैं।

Source

जल्द रोलआउट होने जा रही है VoLTE Service
हलाकि बताया जा रहा है कि Airtel ने भी VoLTE Service की शुरुआत करने की दिशा में विशेष कदम उठाया है। बता दे कि  Airtel जल्द ही यह तकनीक लेकर आने वाला है कंपनी का कहना है कि  इसके लिए जितने भी Hardware की जरुरत थी।  वह सभी उसके पास है और Airtel जल्द ही इसे roll out भी कर देगा। वही टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के CEO गोपाल विट्टल ने पहले से ही निवेशकों को सूचित किया था कि Airtel प्रमुख बाजारों में Voice calls के लिए VoLTE Service लेकर आयेगा और Airtel के लिए भारत सबसे बड़ी Market है।

वही पिछले महीने ही Reliance JIO ने कई ऑफर की शुरुआत की थी। इधर Vodafone ने भी 1 GB Data रिचार्ज पैक पर 45 GB एडिशनल 4G Data का Offer पेश किया था। Reliance JIO के Offers के बाद टेलीकॉम कंपनियों ने बहुत सारे Data Offer निकले है ।

Advertisement
Next Article