Airtel यूजर्स को मिलेगा Free Data
NULL
नई दिल्ली : एयरटेल यूजर्स को अब मिलने जा रहा है फ्री डाटा ! हम बात कर है देश की टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के बारे जो अपने यूजर्स को फ्री डाटा देने जा रहा है । जी हाँ , देश की टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने Airtel Monsoon Offer निकला हैं ।
जिसमे भारती एयरटेल कंपनी अपने Postpaid यूजर्स को नए ऑफर के तहत कंपनी 1 July से 3 महीने तक 30 GB 4G डेटा मुफ्त में देगी। Airtel Monsoon Offer के तहत Postpaid यूजर्स को हर महीने के हिसाब से 10GB Data 3 महीने तक मिलेगा।
जल्द रोलआउट होने जा रही है VoLTE Service
हलाकि बताया जा रहा है कि Airtel ने भी VoLTE Service की शुरुआत करने की दिशा में विशेष कदम उठाया है। बता दे कि Airtel जल्द ही यह तकनीक लेकर आने वाला है कंपनी का कहना है कि इसके लिए जितने भी Hardware की जरुरत थी। वह सभी उसके पास है और Airtel जल्द ही इसे roll out भी कर देगा। वही टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के CEO गोपाल विट्टल ने पहले से ही निवेशकों को सूचित किया था कि Airtel प्रमुख बाजारों में Voice calls के लिए VoLTE Service लेकर आयेगा और Airtel के लिए भारत सबसे बड़ी Market है।