टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

एयरटेल की पात्र संस्थागत नियोजन, विदेशी बांड से तीन अरब डॉलर जुटाने की तैयारी

दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने दो अरब डॉलर की पूंजी जुटाने के लिये पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) की प्रक्रिया शुरू की है।

07:52 PM Jan 08, 2020 IST | Shera Rajput

दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने दो अरब डॉलर की पूंजी जुटाने के लिये पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) की प्रक्रिया शुरू की है।

दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने दो अरब डॉलर की पूंजी जुटाने के लिये पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) की प्रक्रिया शुरू की है। कंपनी ने विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड (एफसीसीबी) की पेशकश से एक अरब डॉलर तक जुटाने की शुरुआत की है। कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। 
Advertisement
कंपनी ने बीएसई को बताया कि निदेशकों की विशेष समिति ने क्यूआईपी इश्यू के लिये 452.09 रुपये प्रति शेयर की आधार दर तय की है। पूंजी जुटाने के लिये बनी विशेष समिति ने आठ जनवरी को हुई बैठक में क्यूआईपी आधार पर इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी। समिति आधार दर पर अधिकतम पांच प्रतिशत की छूट दे सकती है। 
कंपनी ने बताया कि एफसीसीबी के लिये भी आधार दर 452.09 रुपये प्रति शेयर तय की गयी है। कंपनी के शेयरधारक पहले ही क्यूआईपी और एफसीसीबी दोनों के प्रस्तावों को मंजूरी दे चुके हैं। 
कंपनी इस राशि का इस्तेमाल समायोजित सकल राजस्व का भुगतान करने और नेटवर्क में कर सकती है। 
Advertisement
Next Article